February 19, 2025

केएमपी पर बसेंगे पांच नए शहर : दुष्यंत चौटाला

0
302
Spread the love

चंडीगढ़/फरीदाबाद/पलवल, 14 मार्च। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में एक सदस्य के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केएमपी पर पांच नए शहर बसाने का विजन है जिनमें से एक शहर पलवल में प्रस्तावित है।उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद पलवल में भी विकास के नए रास्ते खुलेंगे। सदस्य द्वारा पलवल में आईएमटी का सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की पदमा योजना के तहत प्रदेश सरकार ने वन-ब्लॉक वन-प्रोडक्ट का प्लान तैयार किया है जिससे प्रदेश में विकास एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस योजना के तहत भी वहां संभावना तलाशने का आश्वासन दिया। उन्होंने लैंड पूलिंग पॉलिसी को प्रदेश के हित में अहम कदम बताते हुए कहा कि इस पॉलिसी के तहत जमीन लेकर उद्योग आदि स्थापित किए जा सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *