होडल के पूर्व विधायक उदयभान ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

0
1067
Spread the love
Spread the love

पलवल, 28 फरवरी : कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं होडल विधानसभा से पूर्व विधायक उदयभान ने आज गांव खांबी मोहनलाल सूबेदार के घर पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। गत दिवस 21 फरवरी को मोहनलाल सूबेदार की धर्मपत्नी कलावती देवी का देहांत हो गया था । पूर्व विधायक ने इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सांत्वना व ढांढस बंधाया।

उन्होंने कहा कि इंसान एकमात्र ऐसा प्राणी है जो अपनी बुद्धि विवेक से आज के समाज में अपनी पहचान बना सकता है। केवल इंसान के जीते जी किए गए कर्म ही मरने के बाद इंसान की पहचान कायम रखते हैं। किए गए कर्म ही इंसान की अच्छाई और बुराई से अवगत कराते हैं। आत्मा अजर अमर है जो कभी नहीं मरती परंतु इंसान के द्वारा किए गए कार्यों से वो इंसान हमेशा लोगों के दिलो में जिंदा रहता है।
इस अवसर पर गांव खांबी के सरपंच हरिदत्त शर्मा, पूर्व ब्लॉक मेंबर हरकिशन बघेल, पंडित वेदराम, रिंकू ठेकेदार, गंगा गिरी महराज, टेकचंद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here