मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र के विभिन्न केन्द्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य, नेत्र एवं दन्त जांच शिविरों का आयोजन

0
951
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 21 Dec 2019 : आज की जटिल जीवनशैली व खानपान की बदलती आदतों के कारण स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना एक ज़रुरत बन गया हैI जितनी तेजी से विज्ञान ने तरक्की कर हमें सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं उतनी ही तेजी से तरह-तरह की बीमारियों ने शरीर में घर बनाया हैIकिसी भी रोग के प्रारंभिक काल में इलाज कराने से निरोग होने की पूरी संभावना रहती है इसलिए मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र समय-समय पर नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता रहता हैI इसी श्रृंखला में मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र ने दिसम्बर माह में अपने सभी केन्द्रों में सामान्य, नेत्र एवं दन्त जांच करायीIइन शिविरों में Dr. Jyoti (BDS, MDS, Endodontist, PGH hospital, Vikas Nagar, Delhi), Dr.AmoghTanwar (PHD, MDS, BDS, FIO, FAGE, MAIO, Clinic Amogh Dental World, IDA, West Delhi), Dr. NC Pal (General and Eye, B.Sc, BAMS, FDOA, associated with vision care centre Rohini and Mission Diabetes Free India, Pune Maharashtra), Dr, Kaushal Kishore (Chief Medical Officer, BSF Hospital Tigri), ने अपनी सेवा प्रदान कीI जांच शिविरोंमें बच्चों में कुछ सामान्य बीमारियाँ पाई गई जैसे कुपोषण, लीवर, पेट एवं दांत सम्बन्धी समस्याएँ आदिIसभी डॉक्टरों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की एवं उन्हें स्वच्छ रहने के बहुत ही सरल एवं कारगर उपाए बतायेI कुछ केन्द्रों पर बच्चों को सही ढंग से दांतों की सफाई करने का तरीका सिखाया गया और साथ ही उन्हें मुफ़्त टूथपेस्ट वितरित किये गयेIमंथन-संपूर्ण विकास केंद्र की किचलू नगर शाखा में बच्चों को दवायें भी वितरित की गयी।
इन चिकित्सा शिविरों का उद्देश्य सिर्फ इलाज ही नहीं रोगों से बचाव के लिए नियमित जाँच कराने के बारे में लोगों को जागरूक करना भी है ताकि, समय रहते उनका बेहतर उपचार हो सके और वे स्वस्थ जीवन जी सकें। अंत में मंथन–संपूर्ण विकास केन्द्रों के बच्चों और शिक्षकोंके द्वारा डॉक्टरों को उनके बहुमूल्य समय एवं अपने सुझाव देने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here