आपके नजदीकी ब्रांड फैक्टरी स्टोर पर फिर से शुरू हो रहा है फ्री शॉपिंग वीकेंड

0
1552
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 11 Dec 2018 : फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन का लोकप्रिय डिस्काउंट स्टोर, ब्रांड फैक्टरी, 12 से 16 दिसंबर के दौरान आपके लिए फिर से लेकर आया है ‘फ्री शॉपिंग वीकेंड’, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था। अपने पिछले सत्रों में प्राप्त की गई सफलता को देखते हुए, इस बार भी रोमांचक फ्री शॉपिंग वीकेंड में देश भर के 200 से अधिक ऑरिजिनल ब्रांड शामिल हैं। ब्रांड फैक्टरी अपने ग्राहकों को बेहद रोमांचक ऑफर दे रहा है, जिसमें ग्राहक को रू5000 की शॉपिंग करने पर रू2000 का भुगतान करना पड़ेगा और वो रू2000 भी, रू1200 का गिफ्ट वाउचर, रू500 के कपड़े तथा फ्यूचर पे वॉलेट में रू300 का कैशबैक के रूप में प्राप्त कर सकते हैं, जो खरीदारी को बिल्कुल मुफ्त बना देता है।

फ्री शॉपिंग वीकेंड के बारे में बताते हुए ब्रांड फैक्टरी के सीईओ सुरेश साधवानी ने कहा, पिछले दो सत्रों में हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसी वजह से हमने इस साल के इवेंट को पहले से बड़ा एवं बेहतर बनाने का फैसला लिया है। फ्री शॉपिंग वीकेंड के दौरान ग्राहक बिना पैसे खर्च किए सर्वश्रेष्ठ फैशन की खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहकों के फायदे के लिए हमारे स्टोर सुबह 8:00 बजे ही खुल जाएंगे, ताकि वे इस सेल का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।
फ्री शॉपिंग वीकेंड के हर सीजन की तरह इस बार भी हमारे स्टोर में ब्रांड और फैशन को पसंद करने वाले सभी लोगों के लिए बहुत कुछ मौजूद है। ग्राहक अपने नजदीकी ब्रांड फैक्टरी स्टोर पर जाकर, अपने रिडीम करने योग्य टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। आप अपने टिकट की वैल्यू को 18 से 31 दिसंबर के दौरान अपनी अगली खरीदारी पर रिडीम कर सकते हैं।

देशभर में चल रहे इस मेगा शॉपिंग इवेंट के लिए अपना टिकट अभी बुक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here