New Delhi News, 26 Sep 2021: अंतरराष्ट्रीय डॉटर्स डे (26 सितंबर) के अवसर पर इंद्रप्रस्थ संजीवनी ने बेटियों को एक उपहार देने की घोषणा की है। डॉटर्स दिवस के अवसर पर रविवार को नारायणा वार्ड 104 में रहने वाले सेवा बस्ती के लोगों के लिए संस्था ने नई योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत बेटी होने पर 1100 रुपए एवं बेटी के विवाह के मौके पर 2100 रुपए संस्था की ओर से शगुन के रूप में दिए जाएंगे। योजना की शुरुआत करते हुए इंद्रप्रस्थ संजीवनी के स्वयंसेवियों ने संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा गंगापुत्र के नेतृत्व में सेवा बस्तियों में जाकर बच्चियों को बिस्कुट एवं टॉफियां बांटी तथा लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी भी दी। डॉ अरोड़ा ने इस अवसर पर बताया कि आज का दिन बेटियों के नाम का है। इसलिए ऐसी योजना की शुरुआत की गई है। इसकी शुरुआत भले ही नारायणा से हुई हो परंतु आने वाले समय में पूरे दिल्ली में इस योजना का लाभ सभी सेवा बस्तियों में रहने वाले लोगों को मिलेगा। कोरोना महामारी की वजह से आज जहां बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री नुकसान झेल रही है, वहीं सेवा बस्ती में रहने वाला व्यक्ति आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है। यह योजना दोतरफा कार्य करेगी एक तो उनकी आर्थिक मदद करेगी दूसरी ओर महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायक होगी। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने सोनिया गांधी कैंप, संजय गांधी कैंप, सी 183 कैंप व ए-85 कैंप नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में जाकर इस योजना के बारे में जानकारी दी।