पलटाव की तैयारी में गोल्ड या गोल्ड में परिवर्तन की उम्मीद : तेजस अनिल शिगरेकर

0
339
Spread the love
Spread the love

नयी दिल्ली : अल्पकालिक मंदी के रुझान के उदासीन या तेजी के रुख में बदलने की उम्मीद है। हमें 59500 के महत्वपूर्ण सपोर्ट स्‍तरों पर करीबी नजर रखने की ज़रुरत है। जब तक एमसीएक्स गोल्ड की कीमत 59770 से काफी नीचे बना रहता है, तब तक शॉर्ट ट्रेड में फ़ायदा हो सकता है।

तकनीकी आधार पर, फिलहाल आरएसआई (14) 70 से नीचे है, जिससे पता चलता है कि यह नकारात्मक बदलाव के साथ एक अतिक्रीत (ओवरबॉट) क्षेत्र है। कीमतें अपने 50 दिनों की एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज (इएमए) से ऊपर ट्रेड कर रही हैं। लेकिन चार्ट पर हम यदि ज्यादा लम्बी समय-सीमा को देखें और फिबोनेक्सी रीट्रेसमेंट टूल का प्रयोग करें तो कीमतें 78.60% एफआईबी अनुपात पर हैं और संभव है यह डबल बॉटम पैटर्न बना सकता है। इससे संकेत मिलता है कि जल्दी ही कीमतें पलटेंगी। इस सपोर्ट लेवल को ध्यान में रखते हुए ट्रेंड ट्रेडर्स को इस स्तर पर गोल्ड खरीदने में संकोच नहीं करना चाहिए।

एमसीएक्स गोल्ड 59800 एसएल 59500 टीजीटी 60450-60740 खरीदें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here