New Delhi News, 17 Oct 2021: करोलबाग, बापा नगर स्थित शिव मंदिर पर आयोजित अमृत महोत्सव सप्ताह के समापन समारोह में इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के सदस्यो की हौसला अफजाई करने के लिए तीस हजारी कोर्ट की सेशन जज नीति सूरी मिश्रा, सचिव मध्य दिल्ली जिला सेवाएं प्राधिकरण एवं पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद, सचिव नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण मौजूद थे। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने महिलाओं को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जारी सेवा अभियान ‘नि:शुल्क कानूनी सहायता’ के बारे में जागरूक किया और कहा कि किसी समाज की सफलता कानूनी अधिकारों के प्रति महिला के जागरूक होने पर निर्भर करती है। कानूनी जागरुकता के अलावा इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर सैनिटरी नैपकिन बांटे गए। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने कहा कि गत 8 दिनों से चल रहे दिल्ली में अनेक कार्यक्रम किए गए है। आज इसके समापन दिवस पर स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी संदेश देते हुए सैनिटरी नैपकिन बांटे गए। संस्था की करोल बाग विधान सभा संयोजक वीना जाजोरिया, सचिव रमेश चंद शर्मा आदि कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।