New Delhi : दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्गदर्शन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 13 जनवरी से 16 फरवरी 2025 तक महाकुंभ, प्रयागराज (आज्ञा चक्र की त्रिवेणी में भी करें संगम स्नान) में विशाल शिविर लगाया गया हैं। संस्थान शिविर गंगेश्वरबजरंगदास चौराहा, सेक्टर 9, अमिताभ पुलिया के पास, गोविंदपुर, कुंभ मेला, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित हैं।
इसी उपलक्ष्य में संस्थान के शिविर काभव्य उद्घाटन किया गया। नई आशा, सकारात्मकताएवं आध्यात्मिक ज्ञान की शुरुआत को चिह्नित करते हुए, दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्यों द्वारा किए गए वैदिक अनुष्ठानों के साथ भव्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिससे पूरे शिविर स्थल में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
उद्घाटन समारोह मेंश्री दिनेश शर्मा जी [अंतर्राष्ट्रीय महासचिव, विश्व हिंदू परिषद] उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे शिविर स्थल का दौरा किया और पवित्र यज्ञ में भाग लेने का आनंद प्राप्त किया।
दिव्य ज्योति वेद मंदिर द्वारा श्री आशुतोष महाराज जी के ब्रह्मज्ञानी वेद पाठियों द्वारा विश्व का सबसे बड़ा शुक्ल यजुर्वेदीय संहिता पथ रिले मंत्र शुरू किया गया। यहअद्भुतआयोजन, जो 33 दिनऔरराततक 24×7 निरंतरचलनेवालाहै, इसमें 504 ब्रह्मज्ञानीवैदिकविद्वानसम्मिलितहैं, जो 792 घंटेतकबिनारुकेपाठकरेंगे। इसमहादिव्यअनुष्ठानम्मेंकुल 25,61,328 वैदिकमंत्रोंकाउच्चारणहोगा, जिसमेंशुक्लयजुर्वेदीयरुद्रअष्टाध्यायीके 11,088 पाठसम्मिलितहैं।
इस महाकुम्भ मेला में संस्थान द्वारा भव्य स्तर पर – श्री कृष्ण कथा, श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा इत्यादि एवं यूथ कॉन्सर्ट, कॉर्पोरेट वर्कशॉप, विलक्षण योग शिविर, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, यज्ञ व वैदिक मंत्रोच्चारण, ध्यान शिविर, अध्यात्म- विज्ञान प्रदर्शनी, सामूहिक भोज व ज्ञानयज्ञआयोजन सुनिश्चित किए गए है।
दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा संस्थापित एवं संचालित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक अंतरराष्ट्रीय, गैर-लाभकारी, सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था है, जिसकी विश्व भर में 350 से अधिक शाखाएं हैं और इसका मुख्यालय पीतमपुरा, नई दिल्ली में स्थित है। यह संस्था करोड़ों अनुयायियों और हज़ारों समर्पित स्वयंसेवकों के साथ चार दशकों से अधिक समय से सक्रिय है।
संस्थान के कुम्भ शिविर की अधिक जानकारी हेतु आप संस्थान की इस वेबसाइट https://www.djjs.org/kumbhपर भी जा सकते है।