February 22, 2025

श्री बाबोसा भगवान जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

0
528974569874555
Spread the love

नई दिल्लीः आज बाबोसा सिटी सेक्टर 24, रोहिणी में श्री बाबोसा भगवान का पावन जन्मोत्सव भव्य रुप से आयोजित किया गया। परम आराधिका मंजू बाईसा के सन्निध्य में श्री बाबोसा मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों भक्त शामिल  हुए थे। मुख्य अतिथि के रुप में जयभगवान उपकार, विधायक, जय भगवान यादव पार्षद, देवेन्द्र सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा, विश्वास  तोमर पूर्व जिलामंत्री, भाजपा, श्री विनोद बंसल प्रमुख समाजसेवी के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

मौसम के पुर्वानुमान कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों का उत्साह देखने लायक था, क्योंकि स्वच्छ आसमान में धूप पूरी तरह खिली हुई थी। भक्तों ने बाईक की आकार का केक बनाया था, जो कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण था। समारोह के मार्गदर्शक परम श्रद्धेय प्रकाश भाई जी के हाथों से सुंदर सुंदर केक का भोग लगाया। उन्होंने ज्योत प्रज्जवलित करते हुए सभी भक्तों को श्री बाबोसा भगवान जन्मोत्सव की बधाई दी।

श्री शीतल पांडे द्वारा प्रस्तुत भजनों पर हजारों भक्तों ने झूमकर जन्मोत्सव की खुशियां मनाई

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *