गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने किया कंट्री क्लब इंडिया के विशेष नववर्ष समारोह को लॉन्च

0
1578
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 04 Dec 2018 : कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड होलीडेज लिमिटेड (सीसीएचएचएल) 31 दिसंबर, 2018 को भारत और मध्य पूर्व एशिया में नए साल के सबसे बड़े समारोहों की मेजबानी करेगा। ऐसे में चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में कंट्री क्लब इंडिया द्वारा आयोजित मिलियनेयर कार्ड की विशेष लॉन्चिंग के मौके पर सेलिब्रिटी कपल गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना दिल्ली पहुंचे। गुरमीत-देबिना के साथ-साथ कंट्री क्लब के सीएमडी वाई. राजीव रेड्डी भी मीडिया के साथ बातचीत करने औरएशिया के ’बिगेस्ट न्यू ईयर बैश 2019’ की विशिष्टता का प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित थे। जबकि, गुरमीत और देबिना ने भी मीडिया के साथ अपने विचार साझा किए और इसके लिए अपना खास उत्साह दिखाया।

एशिया के सबसे बड़े नए साल के बैश 2019 के 12वें संस्करण के बारे में सीसीएचएचएल के चेयरमैन वाई. राजीव रेड्डी ने कहा कि हर साल की तरह इस बाल भी नए साल की पूर्व संध्या पर सभी सड़कें कंट्री क्लब का रुख करेंगी। इस मौके पर उन्होंने मिलियनेयर कार्ड उपहार भी दिया। इस कार्ड को प्राप्त करने के बाद देबिना बहुत उत्साहित हो गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here