पंजाबी फिल्म ’शडा’ के दूसरे पोस्टर में घोड़े की सवारी कर रहे दिलजीत और नीरू

0
2156
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 22 May 2019 : पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और खूबसूरत अभिनेत्री नीरू बाजवा की लीड भूमिकाओं से सजी बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘शडा’ का पहला पोस्टर जारी होने के कुछ ही दिनों बाद दूसरा पोस्टर भी रिलीज हो गया है। खास बात यह कि लगन के दिनों में जहां आमतौर पर दूल्हा अपनी शादी के दिन घोड़े की सवारी करता है, वहीं ‘शाडा’ के इस सुपर क्यूट और मजेदार दूसरे पोस्टर में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा दोनों घोड़ों की सवारी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि फिल्म सभी मानदंडों और लिंग संबंधी बाधाओं को अलग कर रही है। यानी, यहां पुरुष या महिला के बीच कोई भेद नहीं है। ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म सिर्फ एक ‘शाडा’ की शादी की विशेषता को ही नहीं, बल्कि दो शाडाओं की शादी की विशेषता समेटे हुए होगी, जो वाकई बहुत ही दिलचस्प होगी। निर्देशक जगदीप सिद्धू पारंपरिक तमाम बाधाओं को इस फिल्म के जरिये तोड़ते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि अब इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए लोग उत्सुक हो गए हैं।

बॉक्स आफिस की सुपरहिट फिल्म ‘किस्मत’ के निर्देशक और सुपरहिट फिल्म ‘निक्का जैलदार’ के लेखक जगदीप सिद्धू ने ही ’शडा’ को लिखा और निर्देशित किया है। ए एंड ए एडवाइजर्स के अतुल भल्ला और अमित भल्ला ने फिल्म का निर्माण किया है, जिन्होंने इससे पहले सुपरहिट फिल्में ‘कैरी ऑन जट्टा-2’ और ‘बधाइयां जी बधाइयां’ जैसी फिल्में दे चुके हैं और ब्रेट फिल्म्स से अनुराग सिंह, अमन गिल और पवन गिल भी उनके साथ हैं। अमन गिल ने ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुके हैं, जबकि अनुराग सिंह, अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘केसरी’ का निर्देशन करने के इलावा पंजाबी सुपरहिट फिल्में ‘जट्ट जूलियट 1 और 2’ और राष्ट्रीय अवार्ड विजेता फिल्म ‘पंजाब 1984’ का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की पैंतीस दिनों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह हिट एंड हॉट जोड़ी ‘शडा’ में क्या नया पेश करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here