हरियाणा बाल कल्याण परिषद का हरियाली तीज महोत्सव आज

0
926
Spread the love
Spread the love

पंचकूला/यमुनानगर : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से राज्य स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन 18 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे किया जा रहा है। इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल और परिषद के प्रधान श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुज्जर करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा होंगे । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानव महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि सुखमणि रिजॉर्ट गुड़िया रोड जगाधरी यमुनानगर में होने वाले आयोजन में हजारों महिला एवं पुरुष हिस्सा लेंगे ।‌ इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महिलाओं उपहार के रूप में सुहागन किट बाटी जाएगी जिसमें सिंदूर, बिंदी चूड़ी, मेहंदी ,लिपस्टिक,नेल पॉलिश, काजल,आदि सामग्री होंगे एव मेहंदी लगाई जाएगी। झूला झूलने की व्यवस्था की गई है। साथ ही लोगों के लिए विशेष व्यंजन भी परोसे जाएंगे। रंजीता मेहता ने लोगों से अधिक से अधिक कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here