स्वस्थ तन ही उज्जवल भविष्य की नींव: मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र

0
769
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 16 Aug 2019 : स्वास्थ्य ही धन है। स्वस्थ भविष्य की नींव स्थापित करने में बचपन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बच्चों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, मंथन-एसवीके नियमित समय अंतराल पर कई स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करता है। मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प है जो समाज के अभावग्रस्त बच्चों के उनके शैक्षणिक, मानक, शारीरिक, सामाजिक, और आध्यात्मिक विकास के लिए प्रयासरत है इसी के अंतर्गत मंथन संपूर्ण विकास केंद्र समय-समय पर अपने सभी केन्द्रों में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करता रहता हैI

इसी क्रम में मंथन ने जुलाई माह में अपने दिल्लीके केन्द्रों में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें बच्चों की निशुल्कसामान्य स्वास्थ्य, दन्त तथा नेत्र जांच कराई गयी। दिल्ली के रिठाला केंद्र मेंडॉ. शैलेंद्र ने बच्चों के लिए एक सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शकूरपुर और बादली केंद्र मेंडॉ. एन के पाल ने नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। डॉ. पाल द्वारा इसी तरह का एक नेत्र जांच शिविर विकासपुरी में आयोजित किया गया था। मंगोलपुरी केंद्र मेंडॉ. ज्योति द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों को मौखिक स्वास्थ्य के लिए ब्रश और टूथपेस्ट भी वितरित किए गए थे। उसने बच्चों को दांत साफ करने का एक उचित तरीका भी सिखाया। नवादा केंद्र में, Sapient company के द्वारा ने बच्चों के लिए एक स्वच्छता जांच के साथ-साथ एक आहार विशेषज्ञ ने बच्चों को संतुलित आहार के विषय में जानकारी प्रदान की । Ms. Manju Mathur, former chief dietician and head of department of dietetics at Government Medical College and hospital in Chandigarh द्वारा संचालित किया गया। फरीदाबाद केंद्र में, नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के टीम सदस्य Pradhan M.L. Arora Ji, Prasotlal Matta Ji (Vice president of eye hospital), Dr. Kumar R.K. (M.B.B.S/M.D), Assistants Jaswant Singh Ji, Sudesh Bhatia Ji, Daya Shankar Ji and Surender Gandhiजी। kapil Eyes hospital Ambala city and Saksham Ambala के सहयोग से हरियाणा के अम्बाला केंद्र में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में Mr Parmod Garg, Mrs Meena Garg, Mr kiran Chin bar Mr B.S. Bhalla From Saksham, Mr Lekhpal optometrist and Mr Raman from Kapil Eye Hospital ने छात्रों की नेत्र जांच की।

सभी डॉक्टरों ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ स्वच्छ रहने के बहुत ही सरल एवं कारगर उपाए बताये तथा उन्हें बारिश के मौसम में होनेवाली बीमारियों से बचने के लिए उचित सलाह भी दी।

इन चिकित्सा शिविरों का उद्देश्य सिर्फ इलाज ही नहीं रोगों से बचाव के लिए नियमित चैकअप कराने के बारे में बच्चों तथा उनके अभिभावकों को जागरूक करना भी है ताकि, समय रहते उनका बेहतर उपचार हो सके और वे स्वस्थ जीवन जी सकें।अंत मेंसाध्वी बहनों द्वारा सभी डॉक्टरों को उनके बहुमूल्य समय एवं अपने सुझाव देने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया गयाI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here