New Delhi News, 21 June 2021 : भारत सरकार की ओर से 21 जून को अंतरराष्टरीय योग दिवस के अवसर पर जब पूरे देश की 80 प्रतिशत आबादी के लिए फ्री वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई, तो दिल्ली की सड़कों पर कुछ बैनर-पोस्टर, प्ले कार्ड लहरा रहे थे, जिन पर लिखा था- ‘आभार मोदी’। दरअसल कोरोना-काल में ग्रासरूट पर काम करनेवाली सामाजिक संस्थाओं के सामने चिंता थी कि गरीब, बेरोजगार आदमी पैसे खर्च करके वैक्सीन कैसे ले पाएगा। ऐसे में जब प्रधानमंत्री ने सभी के लिए फ्री वैक्सीनेशन का फैसला किया तो इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने पीएम का आभार व्यक्त करने का फैसला किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने दिल्ली की सैकड़ों सामाजिक संस्थाओं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को एक मंच पर लाकर सोमवार को दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों, चौराहों एवं रेडलाइट क्रॉसिंग पर ‘आभार मोदी’ वाले प्लेकार्ड लेकर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और वहां से गुजर रहे वाहनों पर ‘आभार मोदी’ वाले स्टीकर चिपकाए, ताकि सभी को मोदी सरकार के इस कदम की जानकारी मिल सके।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मोदी का आभार व्यक्त कर रहे डॉ. अरोड़ा ने बताया कि पीएम ने 18-44 वर्ष की आयु-सीमा वाले लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन फ्री कर उन गरीब भाई-बहनों पर बड़ा उपकार किया है, जो टीके लगाने के लिए पैसे खर्च करने में असमर्थ हैं। वे प्रधानमंत्री जी के दिल से आभारी हैं। उनकी ओर से हम जैसे सामाजिक संगठन इस तरह से प्रधानमंत्री का सार्वजनिक अभिनंदन कर रहे हैं। सोमवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, 11 मूर्ति क्रॉसिंग, जनकपुरी मेट्रो स्टेशन, लाजवंती चौक तिहाड़, मुनिरका मेट्रो स्टेशन, पूसा रोड गोल चक्कर, रानी झांसी क्रॉसिंग, आजादपुर लाल बत्ती, पैसिफिक मॉल सुभाष नगर, मजनूं का टीला गुरुद्वारा, इंद्रपुरी लाल बत्ती, लक्ष्मी नगर मेन चौक, नारायणा माता मंदिर, भोगल क्रॉसिंग, ओखला मेट्रो स्टेशन, चिडिय़ाघर, प्रगति मैदान, ब्रिटेनिया चौक, चिराग दिल्ली क्रॉसिंग, शेख सराय, आरकेपुरम सेक्टर-1 आदि कई जगहों पर मोदी का आभार जताया गया।
इस कार्यक्रम में मां फाउंडेशन, पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट, कशिश एजुकेशन सोसायटी ट्रस्ट, स्वास्ति फाउंडेशन, अंतरराष्टï्रीय गौ माता महासंघ, लायंस क्लब पीतमपुरा साउथ, बिहारी सेवा संगठन, जेजे कल्याण समिति, सनातन धर्म महासभा, शुद्धि फाउंडेशन, हिंदू महासभा, अक्षय पात्र फाउंडेशन, सशक्त महिला एकता मिशन, अखिल भारतीय अंत्योदय संस्था, द ओम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट आदि संस्थाओं ने हिस्सा लिया।