February 20, 2025

दिल्ली की सुहावनी शाम में “द इवनिंग नेचर बाजार” का उठाए लुत्फ़

0
4
Spread the love

New Delhi News : दिल्ली की सुहावनी शाम में “द इवनिंग नेचर बाजार”का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। नेचर बाजार जो हर शनिवार और रविवार को लगता है। अब इस हफ्ते के इवनिंग बाजार में ओरगनिक फ़ूड प्रोडक्ट्स, हाथ से बनी हुई वस्तुएं, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, अचार, मिर्च मसाले, नारियल प्रोडक्ट्स भी उपलबध है। यहाँ पर घर में बने सामन जैसे आचार, मिर्च मसाले, नारियल प्रोडक्ट्स जो की सस्ते दामों में उपलब्ध है; जो की लोगो को बहुत पसंद आएगे।

बाजार में प्राकृतिक रूप से बने हुए आवश्यक तेल और सौंदर्य उत्पाद भी उपलब्ध है जो की गर्मियों में सुखी त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं। यही नहीं सिर्फ इस बार के इवनिंग बाजार में हाथ से बने कढ़ाई के बैग्स और स्टोल्स उपलब्ध हैं, साथ ही साथ अदभुत प्रकार की असेस्सोरीएस भी प्राप्य हैं जिसे हर तरह की ड्रेसेस के साथ पहना जा सकता है। इवनिंग बाजार में तरह तरह के घर के बने शेक्स, नींबू पानी ,नारियल का शरबत आदि का मज़ा लिया जा सकता है और ताजा फल, बिना चीनी का फालसा और सलाद, फ्राथी और स्वादपूर्ण मक्खन, मिल्कशेक जैसे व्यंजनों के साथ गर्मी का आनंद लें, जो की गर्मी के मौसम के लिए सबसे उपयुक्त है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *