भारतीय बाजारों में गिरावट: निफ्टी 0.68% और सेंसेक्स 209.75 पॉइंट नीचे हुआ बंद

0
1030
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 30 June 2020 : आईटी, मेटल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के कारण आज के दिन भारतीय बाजारों में गिरावट का दौर देखने को मिला। अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड

निफ्टी 0.68 फीसदी यानी 70.60 पॉइंट गिरने के बाद 10 312.40 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.60 फीसदी यानी 209.75 पॉइंट की गिरावट के साथ 34,961.52 पर बंद हुआ।

आज 1597 शेयरों में गिरावट, 1135 शेयरों में तेजी देखने को मिली और 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एचडीएफसी बैंक(1.80%), एचयूएल(1.22%), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज(2.13%), सिपला(1.43%) और एमएंडएम(0.74%) आज के दिन निफ्टी में टॉप गेनर्स रहे।

कोल इंडिया(4.96%), एक्सिस बैंक(4.70%), टेक महिंद्रा(3.18%), हिंडालको इंडस्ट्रीज(3.14%) और एसबीआई(2.79%) आज निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.39 फीसदी गिरा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 1.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

भारत फॉर्ज
कंपनी को चौथी तिमाही में 73.3 करोड़ रुपए का घाटा हुआ और कंपनी का मुनाफा 47.2 फीसदी तक कम हो गया। इसके कारण भारत फॉर्ज के शेयर में 9.99 फीसदी की गिरावट के साथ 317.30 रुपए पर बंद हुए।

अशोक लेलैंड
ग्लोल रिसर्च फर्म सीएलएसए ने अशोक लेलैंड की अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है, जिसके कारण कंपनी के शेयर 7.34 फीसदी गिरकर 48.60 रुपए पर बंद हुए।

आंध्र पेपर लिमिटेड
राधाकृष्ण दमानी द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी लेने के बाद कंपनी के स्टॉक में 19.99 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 254.85 रुपए पर बंद हुए। राधाकृष्ण दमानी द्वारा अधिगृहित ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट ने कंपनी में 1.25 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है।

आईटीसी
आईटीसी लिमिटेड ने चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 9.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कराई है, जो कम टैक्स लागत और एफएमसीजी सेक्टर के बेहतर परफॉर्मेंस का नतीजा है। इसके कारण कंपनी के स्टॉक 1.23 फीसदी बढ़कर 197.60 रुपए पर बंद हुए।

इमामी लिमिटेड
कोरोना के प्रभाव के कारण चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 70 फीसदी तक कम हुआ है। इसके चलते इमामी लिमिटेड के स्टॉक में 7.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 205.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

आरआईएल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का स्टॉक 1.09 फीसदी गिरकर 1722.70 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि स्टॉक का पी/ई रेशो लगातार ऊपर बना हुआ है, जो यह दर्शाता है कि बिज़नेस में ग्रोथ न होने के बावजूद भविष्य में विकास की बेहतर संभावनाएं होने के कारण निवेशक स्टॉक के लिए ऊंची कीमत देने को तैयार हैं।

भारतीय रुपया
जियो संबंधित फ्लो बढ़ने और स्पॉट कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आज भारतीय रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ। भारतीय रुपए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.40 और 75.50 रुपए के भाव के बीच ट्रेड करता रहा।

कमजोर वैश्विक बाजार
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यूरोपीय बाजार को छोड़कर वैश्विक बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। जल्द आर्थिक सुधारों की उम्मीदों के कारण यूरोपीय बाजारों में तेजी देखने को मिली।

नैसडैक में 2.59% की गिरावट देखने को मिली। निक्की225 2.30% और हैंग सेंग 1.01% गिरा। वहीं दूसरी तरफ एफटीएसई एमआईबी और एफटीएसई 100 क्रमशानुसार 0.61% और 0.25% नीचे बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here