February 22, 2025

भारत के प्रमुख बिज़नेस ऐप, खाताबुक ने, कोविड-19 के दौरान “धन्यवाद दुकानदार” अभियान शुरू किया

0
101
Spread the love

New Delhi, 27 July 2020 : खाताबुक ने आज “धन्यवाद दुकानदार” नाम से वीडियो की एक श्रृंखला जारी की है, जिसमें भारत के स्थानीय दुकान मालिकों की बेमिसाल कोशिशों की सराहना करने वाले वीडियो शामिल हैं। ये वीडियो छोटे व्यवसायों, व्यापारियों, किराने वालों और विक्रेताओं को धन्यवाद देते हुए, देशभर में बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान उनकी अथक सेवाओं की अहमियत की सराहना करते हुए उनके जज़्बे को सलाम करते हैं।

खाताबुक पहली ऐसी कंपनी है जो इन नायकों को धन्यवाद देने का अभियान लेकर आई है। छोटे व्यवसायों, व्यापारियों, किराने वालों और विक्रेताओं की वजह से ही ऐसा मुमकिन हो सका है कि देश को इन मुश्किल हालातों में भी रोज़ाना उनकी ज़रुरत और आराम की चीज़ें मिलती रही है।

खाताबुक मासिक रूप से सक्रिय 80 लाख से ज़्यादा व्यापारियों के साथ देश के छोटे बिज़नेस सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। खाताबुक देश के 729 में से 700 जिलों में मौजूदगी के साथ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *