इंटर्नशाला ने ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर (जीएसआईएफ)-2023 को लॉन्च किया, भारतीय छात्रों को 23 हजार से ज्यादा समर इंटर्नशिप ऑफर की गईं

0
410
Spread the love
Spread the love

नई दिल्ली, …..03 अप्रैल 2023: करियर टेक प्लेटफॉर्म इंटर्नशाला ने अपनी सालाना पहल, द ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर (जीएसआईएफ-2023) का शुभारंभ किया है। यह पहल शिक्षा के सभी क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को 23 हजार से ज्यादा समर इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराएगी। इंटर्नशिप करने में दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवार इन अवसरों के लिए 2 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

जीआईएसएफ- 2023 में 2800 से ज्यादा संस्थान तरह-तरह के प्रोफाइल के लिए समर इंटर्न्स की भर्ती कर रहे हैं। ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर में कई लोकप्रिय ब्रैंड हिस्सा लेंगे और छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराएंगे। इनमें एयरटेल, डिकैथलॉन, डुंजो, स्नैपडील, टॉमी हिलफिगर, आईटी बॉम्बे, नो ब्रोकर, कल्टफिट, लावी, कैरटलेन, टाइम्स इंटरनेट, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट, बैगजोन्स लाइफस्टाइल, लेमन ट्री होटल्स, क्लियरटेक्स जैसी कुछ कंपनियां शामिल हैं।

इस पहल के हिस्से तहत, सभी शैक्षिक पृष्ठभूमि के महत्वांकांक्षी छात्रों को कई इंटर्नशिप ऑफर की जा रही हैं। इन इंटर्नशिप प्रोफाइल में सभी क्षेत्र शामिल है, लेकिन यह केवल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिवेलपमेंट, पाइथन डिवेलपमेंट, कंटेंट राइटिंग, सेल्स, मानव संसाधन, बिजनेस डिवेलपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, ऑपरेशंस, प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, ग्राफिक डिजाइन, विडियो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग और फाइनेंस तक ही सीमित नहीं है।

इसके अलावा, जीएसआईएफ-2023 में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को स्टाइपेंड दिया जाएगा। इससे महत्वाकांक्षी छात्रों को इंटर्नशिप करने के अवसर मिलेंगे। उन्हें हर महीने 65 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर (जीएसआईएफ-2022) के लॉन्‍च पर इंटर्नशाला के संस्थापक और सीईओ सर्वेश अग्रवाल ने कहा, “हम अपनी सालाना महत्वपूर्ण पहल, ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर-2023 को लॉन्च कर बेहद उत्साहित हैं। अब साल भर छात्र सक्रिय रूप से इंटर्नशिप करते हैं, लेकिन गर्मियों में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों की संख्या काफी बड़ी होती है। छात्रों में समर इंटर्नशिप की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जीएसआईएफ ने 23 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर की हैं, जिसमें बिग ब्रैंड की इंटर्नशिप, वर्क फ्रॉम होम, शॉर्ट टर्म, पार्ट टाइम, इन ऑफिस और पीपीओ इंटर्नशिप का अवसर दिया जाता है।”

अधिक जानकारी या इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए कृपया https://bit.ly/GSIF-2023 पर जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here