कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और तुलसी कुमार ने लॉन्च किया ‘अखियों से गोली मारे’ सॉन्ग

0
2126
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 23 Nov 2019 : कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और तुलसी कुमार अपनी फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का नया गीत ‘अखियों से गोली मारे’ लॉन्च करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। इस गीत को मीका सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है। लॉन्च इवेंट पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में आयोजित किया गया था।

फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जो मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और रेणु रवि चोपड़ा द्वारा निर्मित है। यह 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में तापसी (अनन्या पांडे) विवाह के बारे में कार्तिक से बात करती है। अनन्या बताती है, ‘तापसी अपने जीवन की एकरसता को तोड़ने के लिए चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) के जीवन में आती है। ट्रेलर में फिल्म की झांकी को दिखाया गया है। मुझे यकीन है कि सिनेमाघरों से बाहर निकलते समय आप निराश नहीं होंगे।’

भूमि ने फिल्म की विशिष्टता के बारे में बताया, ‘पति, पत्नी और वो’ प्रेम त्रिकोण (तिकड़ी) का नया युगीन संस्करण है। हम तीन (अनन्या, कार्तिक और खुद) इस अवधारणा में ताजगी लाते हैं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म का आनंद लेंगे। हमने इसे शूट करते हुए करीब से महसूस किया।’

अनन्या ने फराह खान के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया, ‘मुझे लगता है कि अपनी दूसरी ही फिल्म में फराह खान जैसे अद्भुत निर्देशक के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सेट पर उनसे, कार्तिक और भूमि से बहुत कुछ सीखने को मिला।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here