केटीएम ने नोएडा में शानदार स्टंट शो का आयोजन किया

0
1845
Spread the love
Spread the love

Noida News, 20 April 2019 : केटीएम, यूरोपीय रेसिंग दिग्गज, ने नोएडा में शानदार केटीएम स्टंट शो का आयोजन किया। इसका आयोजन पेशेवर स्टंट राइडर्स के शानदार स्टंट राइड्स एवं ट्रिक्स का प्रदर्शन करने के लिये किया गया था।

इस स्टंट शो का आयोजन शारदा यूनिवर्सिटी, प्लॉट नंबर 32-34, नॉलेज पार्क 3, गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में किया गया। पेशेवर स्टंट टीमों ने केटीएम ड्यूक्स पर असाधारण स्टंट शो का प्रदर्शन किया।

श्री सुमीत नारंग, वाइस प्रेसिडेंट-प्रोबाइकिंग, बजाज ऑटो लिमिटेड, ने इस अवसर पर चर्चा करते हुये कहा, ”केटीएम ब्रांड की रेसिंग की परंपरा रही है। हम हमेशा अपने ग्राहकों को केटीएम बाइक द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले रोमांच एवं उत्साह का अनुभव कराने के इच्छुक हैं। प्रत्येक बड़े शहर में पेशेवर स्टंट आयोजित होते हैं और अगले कुछ महीनों में इनके पैमाने में और बढ़ोतरी होगी। केटीएम एक्सक्लूसिव प्रमुख ब्रांड है और हम केटीएम ग्राहकों को विशिष्ट रूप से केटीएम अनुभव उपलब्ध कराने के लिये तत्पर हैं।”

इस कार्यक्रम में सभी भाग ले सकते थे। शो में किये गये शानदार स्टंट ने शहरवासियों को खूब रोमांचित किया।

अब तक केटीएम स्टंट शो का अभी तक सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, कांचीपुरम, कोयम्बटूर, चेन्नई, विजापुर, लखनऊ, औरंगाबाद, जम्मू, जालंधर, ग्वालियर, जोधपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी एवं कई अन्य शहरों में किया जा चुका है।

केटीएम के प्रशंसक केटीएम बाइक की रेंज सेक्टर 18, एन -12, एचएसबीसी बैंक के सामने, एन ब्लॉक, पॉकेट के, सेक 18, नोएडा से खरीद सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here