नई दिल्ली, 25 मई 2022 : एशिया के सबसे बड़े शिक्षण समूह, श्री चैतन्य के पूर्ण रूप से समर्थन प्राप्त भारत में तेजी से आगे बढ़ते हुए एजटेक ब्रैंड, इनफिनिटी लर्न ने एक और नए क्षेत्र इनफिनिटी फ्यूचर्स में एंट्री की है। कंपनियों की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए इनफिनिटी लर्न ने विजक्लब का अधिग्रहण किया है। ये बच्चों के संपूर्ण रूप से संज्ञानात्मक विकास में मदद करने वाला एक संपूर्ण एजटेक स्टार्टअप है। यह स्टार्टअप अपनी एचओटीएस (हायर ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स) और स्मार्टटेक प्रोग्राम से 6-14 साल के स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारता और संवारता है और उनमें बेहतरीन शैक्षिक गुणवत्ता विकसित करता है।
यह इनफिनिटी लर्न के संचालन के प्रथम वर्ष में किया गया तीसरा अधिग्रहण है। इससे पहले इनफिनिटी लर्न ने शिक्षक समुदाय के एक डिजिटल प्लेटफॉर्म टीचर का अधिग्रहण किया है। इसके बाद इनफनिटी लर्न ने अवधारणा पर आधारित कंटेंट प्लेटफॉर्म डोंट मेमोराइज को अधिगृहीत किया था।
इस बात से अब ज्यादातर लोग भली-भाँति परिचित हो चुके हैं कि आने वाले दशक में सफल होने के लिए स्कूल के सिलेबस के अलावा कई अन्य तरह के कौशल में दक्ष होने की जरूरत पड़ेगी। भविष्य के कौशल की श्रेणी तेजी से बढ़ रही है। विश्व आर्थिक संघ जैसे प्रमुख संगठनों ने देश में नौकरियों के भविष्य पर की गई स्टडीज में यह दावा किया है कि भविष्य के लिए जरूरी कौशल से लैस होना आने वाले समय में नौकरी हासिल करने की जरूरी योग्यता बन जाएगी। आने वाले दशक के लिए जरूरी ये स्किल्स गणित और विज्ञान जैसे विश्लेषणात्मक विष्यों में हस्तांतरित की जा सकेंगी, जहाँ छात्र इस कौशल का प्रयोग कर किसी विषय को अच्छी तरह से समझ सकेंगे। किसी समस्या के बारे में तर्कपूर्ण ढंग से विचार कर सकेंगे और जटिल समस्याओं को सुलझा सकेंगे।
इनफिनिटी फ्यूचर्स का लक्ष्य अपनी इनफिनिटी लर्न के ऑफर्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। इसमें 12वी कक्षा तक के छात्रों को जरूरी कौशल से दक्ष करने के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी इसके तहत बच्चों को बेसिक और फाउंडेशनल स्किल्स से भी परिचित कराएगी, जिसकी इस सदी के बच्चों को भविष्य में अपने करियर में सफल होने के लिए जरूरत पड़ेगी। इससे छात्रों के कौशल को हॉट्स (हायर ऑर्डर थिंकिग स्किल्स) यानी उच्च स्तरीय चिंतन कौशल के माध्यम से निखारा जाएगा। इसमें बच्चे विश्लषेणात्मक ढंग से विचार करने, जटिल समस्याओं को सुलझाने, आलोचनात्मक सोच विकसित करने, नया आविष्कार कने, सक्रिय रूप से सीखने और अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए तकनीक का प्रयोग करने में सक्षम होंगे।
इनफिनिटी लर्न को उम्मीद है कि अगले 24 महीने में 1 मिलियन छोटे बच्चे कई सालों के अपने शैक्षिक सफर के लिए इनफिनिटी फ्यूचर्स से जुड़ेंगे। कंपनी की योजना फ्यूचर्स को विजक्लब के ऑफर के माध्यम से अंग्रेजी-भाषी देशों तक ले जाने की है।
इनफिनिटी लर्न बाई श्री चैतन्य की स्थापक निदेशक, सुषमा बोपन्ना ने कहा कि, “हम काफी उत्साहित हैं कि विजक्लब की टीम हर बच्चे को उसके शैक्षिक सफर की अच्छी शुरुआत देने और 21वीं सदी में सफलता के लिए जरूरी कौशल की तैयारी के लिए इनफिनिटी लर्न के हमारे मिशन में शामिल हुई है। हम बच्चों को सही समय पर सही माध्यम से सही कौशल की शिक्षा देंगे। हम जानते हैं कि विज क्लब अपने डिजिटल प्रोग्राम से सबसे प्रभावशाली तरीके से शिक्षा देने का कार्यक्रम है। हमें खुशी है कि इनफिनिटी लर्न की फैमिली में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार विजेता विजक्लब के शामिल होने से बच्चों को जरूरी कौशल से लैस करने की मुहिम निश्चित रूप से बेहद प्रभावशाली ढंग से चलाई जा सकेगी।“
इस अवसर पर इनफिनिटी लर्न बाई श्री चैतन्य के अध्यक्ष और सीओओ, उज्जवल सिंह ने कहा कि, “इनफिनिटी लर्न का उद्देश्य 12वीं कक्षा तक के छात्रों को जरूरी कौशल से लैस कर उन्हें स्किल्स के क्षेत्र में प्रभावशाली और दिग्गज खिलाड़ी बनाना है, जिससे छात्र की अपनी कैरियर में सफलता सुनिश्चित होगी। किसी भी छात्र के सीखने का सफर उसके बचपन से ही शुरू हो जाता है। पढ़ाई के क्षेत्र में बच्चों की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए कई ऐसी स्किल्स हैं, जिसकी इस सदी के छात्र को भविष्य में अपने करियर में सफल होने के लिए जरूरत पड़ेगी। इन कौशल को जितनी जल्दी सीख लिया जाए, उतना ही अच्छा है। हमने विजक्लब को इसी दिशा में काम करते हुए पाया। विजक्लब प्रोग्राम को वैज्ञानिक नजरिये और भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इनफिनिटी फ्यूचर्स के साथ हम यह सुनिश्चित करते हैं कि छात्र अपने प्रारंभिक शैक्षिक काल में इस तरह के कौशल से लैस होकर अपने भविष्य की मजबूत बुनियाद बना सके और अपने करियर में सफल होने के लिए इनका प्रभावी रूप से प्रयोग कर सके।“
विजक्लब के संस्थापक और सीईओ, अमित बंसल ने कहा कि “उभरते जॉब मार्केट में नई उभरती हुई तकनीक, जैसे कि एएल, एमएल और आईओटी प्रमुख भूमिका निभाएंगी। हमारा पूरी तरह से विश्वास है कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा योग्य और सक्षम बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से उनकी पढ़ाई का नजरिया काफी महत्वपूर्ण होता है। इससे बच्चों में पूरे जीवन के लिए जरूरी स्किल्स और आत्मविश्वास आता है। मैंने पया कि इनफिनिटी लर्न का डीएनए विजक्लब के समान ही है। विजक्लब एक ऐसी कंपनी है, जिसमें छात्रों को कौशल सिखाने और इस श्रेणी में अच्छे नतीजे हासिल करने का जुनून है। सुषमा उज्जवल ने अपनी पहली बैठक में मुझसे यह सवाल पूछा था कि आप कैसे यह जाँच कर सकते हैं कि जिन स्किल्स को आप छात्रों को सिखा रहे हैं वह छात्रों को समझ में आ रहा है या नहीं। हमने पाया कि किसी भी प्रॉडक्ट को सबसे पहले बिक्री के नजरिये से देखने वाले इस मार्केट में एक ताजगी से भरपूर बदलाव आ रहा है।“