February 22, 2025

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता लवकुश में रोल करेंगे

0
22
Spread the love
New Delhi News : संजय लीला भंसाली की विवादास्पद मेगा बजट फिल्म पदमावत में जलाउद्दीन खिलजी का अहम किरदार निभा चुके रजा मुराद ने अपने फिल्मी करियर में अब तक सौ से ज्यादा फिल्मों में अलग अलग किरदार निभा चुके रजा मुराद कहते है दिल्ली की लव कुश रामलीला से जुड़ने के बाद मुझे देश–विदेश में अलग पहचान मिली, नई दिल्ली में आयोजित लव कुश रामलीला की प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रजा मुराद ने कहा पिछले तीन सालों में मैंने लीला में अब तक कुंभकरण, अहिरावण और राजा जनक का किरदार निभाया लेकिन फैंस ने कुंभकरण के किरदार को इस कद्र पंसद किया कि किसी भी इवेंट के दौरान मेरे फैंस मुझसे किसी फिल्म का डॉयलाग सुनने की बजाएं रिक्वेस्ट ना करके कुंभकरण के किसी संवाद को सुनाने की फरमाइश् करते है। इस साल दस अक्टूबर से लालकिला ग्राउंड में शुरू हो रही लीला में रजा मुराद इस साल सुबाहू का किरदार निभाएंगे।
लवकुश रामलीला के प्रेजिडेंट अशोक अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल लीला मंच पर केंद्रीयमंत्री, सांसदों ने अलग अलग किरदार निभाए वहीं इस बार दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता शिव के पिता ऋषि अत्रि का किरदार निभा रहे है। अग्रवाल के मुताबिक इस बार हमने लीला स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है, लीला कमिटी ने मैदान में तैनात होने वाले स्वंयसेवकों को लीला कमिटी ने एक महीने पहले ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। लीला के सेक्रेटरी अर्जुन कुमार के मुताबिक टी वी एक्ट्रेस प्रेरणा त्रिवेदी, पायल गोगा कपूर और जानी पहचानी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा रायजादा सीता का किरदार निभा रही है।
लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल के मुताबिक इस साल लीला में बॉलिवुड के दिग्गज एक्शन डायरेक्टर लीला मे राम रावण युदध् के सीन्स का निर्देशन करेंगे तो लीला में किरदार निभा रहे सभी कलाकारों के लिए कॉस्ट्यूम और ड्रेस मेटेरियल के लिए भी हमने मुंबई से अलग अलग फील्ड के दिग्ग्जों की सेवाए ली है। लीला मंच पर बॉलिवुड के पचास से ज्यादा कलाकार अलग अलग किरदार निभाएंगे तो वहीं देश के दस से ज्यादा नामी डांस ग्रुपों के डांसर भी परफार्मेंस देंगे, लीला मंच पर कृत्रिम नदी से लेकर अशोक वाटिका और लंका के सेट्स को बनाने के लिए भी इस बार मुंबई से सेट डिजाइनरों की सेवाएं ली गई है। लव कुश रामलीला की प्रचार कमिटी के प्रवक्ता इस साल लीला पूरी तरह से डिजिटल तकनीक में एंट्री कर रही है, देश – विदेश में करीब बीस से ज्यादा टीवी चैनल रामलीला का लाइव टेलीकॉस्ट करेंगे तो वहीं फेस बुक, इंस्टाग्राम और यू टयूब पर भी लीला का लाइव मंचन किया जाएगा और लीला में युवा दर्शकों को आर्कषित करने के लिए हर  लीला शुरू होने से पहले स्टेज पर स्पेशल कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *