महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन पर बनी बायोपिक ‘गांधी की प्रेरणा कस्तूरबा’

0
1333
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 04 Oct 2019 : “गांधी की प्रेरणा कस्तूरबा“ नामक एक बायोपिक जल्द रिलीज़ होने वाली है। फिल्म महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का जीवन, उनकी कहानी और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर आधारित है। यह फिल्म मनीष ठाकुर द्वारा निर्देशित और मनोज पांडे द्वारा निर्मित है। कस्तूरबा गांधी की भूमिका प्रीति झा तिवारी ने निभाई है, जो भोपाल की थिएटर कलाकार हैं।

निर्देशक मनीष ठाकुर ने फिल्म के पीछे के शोध के बारे में बताया, “कस्तूरबा जी पर बहुत सारी किताबें नहीं मिलने पर हम इस मजबूत एवं दृढ़इच्छाशक्ति वाली महिला के बारे में जानने के लिए दिल्ली के कुछ गांधी आश्रम गए और कुछ पुराने गांधीवादियों से उनके बारे में बात की।

उन्होंने कस्तूरबा गांधी की भूमिका के लिए तीन अलग-अलग शहरों- दिल्ली, भोपाल, और बॉम्बे में ऑडिशन के बारे में भी बताया कि, चूंकि यह भूमिका अभिनय के गहन ज्ञान की मांग करती थी, इसलिए काफी भटकने के बाद हमने भोपाल में प्रीति को पाया, जिन्होंने पहले थिएटर किया है। वह भूमिका में अच्छी तरह से फिट हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here