लव कुश रामलीला में मनोज तिवारी बनेंगे केवट

0
727
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 25 July 2022 : नई दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीला के प्रेसिडेंट श्री अर्जुन कुमार ने पत्रकारों को बताया भोजपुरी सिनेमा के मजे हुए हुए अभिनेता सिंगर और सांसद श्री मनोज तिवारी इस वर्ष लीला में केवट का किरदार निभाएंगे उन्होंने यह भी बताया कि लोकप्रिय टीवी सीरियल महाबली हनुमान सहित 20 से ज्यादा सीरियल और सस्पेंस फिल्म में रोल कर चुके बॉलीवुड एक्टर श्री अरुण मंडोला इस बार लीला में लक्ष्मण का किरदार कर रहे हैं।

श्री अर्जुन कुमार के मुताबिक इस वर्ष लीला का मंचन शुरू होने से पूर्व 22 से 25 सितंबर 2022 लीला मंचन पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम इसी कड़ी में हारे का सहारा बाबा श्याम खाटू वाले की भजन संध्या कार्यक्रम मैं लोकप्रिय भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल गुणगान करेंगे।

लीला कमेटी के जनरल सेक्रेटरी श्री सुभाष गोयल ने बताया कि ब्रह्म ऋषि श्री कुमार स्वामी जी का एक विशेष कार्यक्रम 24 सितंबर 2022 को लीला स्थल लाल किला मैदान पर संपन्न होगा | इस अवसर पर फिल्मी दुनिया की अनेक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

फिल्म अभिनेता श्री मनोज तिवारी सांसद ने पत्रकारों को बताया कि लव-कुश रामलीला में केवट का किरदार उनका पसंदीदा किरदार है क्योंकि मुझे किरदार को निभाते हुए प्रभु श्री राम के भजन गाने का अवसर मिल जाता है और मैं एक्टर से पहले एक गायक हूं शो प्रभु श्री राम जी के सामने और लाखों राम भक्तों के बीच मुझे भजन गाने का सुनहरा मौका मिल जाता है।

एक्टर अरुण मंडोला ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि लव कुश रामलीला कमेटी के माध्यम से मुझे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार करने का मौका मिला है यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।

इस मौके पर लव कुश रामलीला कमेटी के चेयरमैन श्री पवन गुप्ता सीनियर उपाध्यक्ष श्री सत्य भूषण जैन और लीलामंत्री श्री कपिल रस्तोगी व श्री प्रवीण सिंगल ने भी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here