New Delhi, 28 May 2020 : आज, बेंचमार्क सूचकांक लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ आगे बढ़े, जिसमें निफ्टी 9,500 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 595.37 अंक या 1.88% चढ़कर 32,200.59 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 175.15 अंक या 1.88% चढ़कर 9,490.10 अंक पर बंद हुआ। आज 4.85% की तेजी के साथ एचडीएफसी बैंक की अगुवाई में बैंकिंग शेयरों में रैली चली। आज जिन अन्य सेक्टोरल स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.76%) और मारुति सुजुकी (3.92%) शामिल हैं।अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड
ज़ी एंटरटेनमेंट (9.58%), हीरो मोटोकॉर्प (5.18%), आयशर मोटर्स (7.34%), इंडसइंड बैंक (4.15%), और एलएंडटी (5.78%) निफ्टी में टॉप गेनर्स रहे वहीं, टॉप लूजर्स में विप्रो (-0.92%), जेएसडब्ल्यू स्टील (-0.43%), सिप्ला (-0.52%), आईटीसी (-0.60%), और बीपीसीएल (-0.14%) शामिल रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अपने मूल्य में 1% की वृद्धि दर्ज की।
क्यू4 की आय
पिछले साल के मुकाबले फेडरल बैंक ने इस साल मार्च तिमाही में 21% की गिरावट दर्ज की है, जहां उसका शुद्ध लाभ 381.5 करोड़ रुपए से घटकर 301.2 करोड़ रुपए रह गया।
लाइसेंस एग्रीमेंट
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी ने एससीडी-044 नामक ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर के खिलाफ ओरल ट्रीटमेंट के विकास और कमर्शियलाइजेशन पर एक वैश्विक लाइसेंसिंग समझौते की घोषणा की।
भारत में ई-स्पोर्ट्स: भारती एयरटेल ने भारत में ई-स्पोर्ट्स बाजार विकसित करने के लिए नॉडविद गेमिंग के साथ एक समझौते की घोषणा की
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स की शेयर कीमत 4.5% बढ़ी
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को यूरोपीय संघ कारवां ट्रेलर और यूएस मोबाइल होम मार्केट से 25000 से अधिक पहियों का निर्यात ऑर्डर मिला है और इसे जुलाई के भीतर अपने चेन्नई संयंत्र से पूरा करना है।
लॉकडाउन पाबंदियों में शिथिलता
महामारी के कारण सबसे ज्यादा नुकसान बाजार को हुआ है। जब कई देशों में लॉकडाउन प्रतिबंधों को शिथिल किया जा रहा है और आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं तो यह पूर्वानुमान किया जाता है कि इक्विटी बाजारों को एक मजबूत बढ़त मिल सकती है। सरकार और केंद्रीय बैंकों ने प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं, जिससे अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ सकती है। हालांकि, इसी कारण से तेल की कीमतें भी निकट भविष्य में बढ़ने की संभावना है।
जून के अंत तक बाजार का स्तर 9,700 के करीब पहुंचने का अनुमान है। जब तक स्तर 9,000 से ऊपर रहता है, तब तक कारोबार मध्यम अवधि के लिए तेजी में रहेगा।
भारतीय रुपए
भारतीय रुपया बुधवार के मुकाबले 75.75 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 75.90 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। बाद में आज प्रति डॉलर 75.75 पर बंद हुआ, जो मामूली गिरावट दर्शाता है।