धनतेरस पर 500 से अधिक डिलीवरी के साथ एमजी एस्टर ने किया भारतीय सड़कों पर पदार्पण

0
1089
default
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 02 Nov 2021: भारत की पहली पर्सनल एआई-असिस्टेंट वाली एसयूवी और अपने सेग्मेंट में पहली बार पेश हो रही ऑटोनोमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी वाली एस्टर को भारत में बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। एमजी इंडिया ने धनतेरस के पावन अवसर पर ग्राहकों को 500 वाहनों के पहले बैच की डिलीवरी दी है। चिप्स की कमी के बीच यह डिलीवरी बहुत खास हो जाती है। कंपनी दिसंबर-2021 के अंत तक 4,000-5,000 डिलीवरी के शुरुआती लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

नई लॉन्च की गई एस्टर को ग्राहकों की ओर से सकारात्मक प्रतिसाद मिला है और बुकिंग की शुरुआत के 20 मिनट के भीतर 2021 में बनने वाले सभी वाहन बिक चुके थे।

अब एस्टर की 2022 डिलीवरी के लिए बुकिंग खुली है। ग्राहक अपने पास के एमजी मोटर इंडिया डीलरशिप के यहां या ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

नौ वैरिएंट्स और पांच रंग विकल्पों के साथ नई एसयूवी एमजी एस्टर 9.78 लाख रुपए के शुरुआती मूल्य पर उपलब्ध है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here