MG ऑटो पार्क असिस्ट के साथ Gloster लॉन्च करेगा

0
1117
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 03 Sep 2020 : 2019 के बाद से आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के भविष्य में ले जाने के लिए MG Motor इंडिया लगातार अपनी क्षमताएं बढ़ा रहा है। MG Motor ने नए फेज में प्रवेश किया है और इसकी बदौलत हम स्मार्ट मोबिलिटी की एक नई लहर लाने को लेकर उत्साहित हैं। ऑटो पार्क असिस्ट फीचर के साथ MG Gloster पेश कर रहे हैं। Gloster यह भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल I) प्रीमियम एसयूवी है। भविष्य रोमांचक होने वाला है! #MGGloster

‘Gloster’ नाम के जरिये हमारी कोशिश MG के ब्रिटिश जीन को याद करने की है। यह बोल्ड, स्टर्डी, भरोसेमंद और वर्सेटाइल होने का नाम है। Gloster एक ब्रिटिश जेट-इंजन विमान प्रोटोटाइप था और इसका नाम महान ब्रिटिश इंजीनियरिंग का प्रतीक है। बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ टॉवरिंग रोड प्रेजेंस, पॉवरफुल कैपेबिलिटी और लग्जरियस इंटीरियर्स के साथ Gloster को भारतीय ऑटोमोटिव स्पेस में नए बेंचमार्क सेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here