साहिल सोंधी की पार्टी मे दिखेगी मिस बेस्ट स्माइल दिल्ली : निधि टंडन

0
1147
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 03 Jan 2020 : हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मालिक साहिल सोंधी नववर्ष का स्वागत इस बार कुछ अलग अंदाज में कर रहे हैं। साहिल सोंधी ने नववर्ष की पहली पार्टी 9 जनवरी को वेस्ट दिल्ली के प्रसिद्ध क्लब कैफ़े आफ़्टर आवर्ज़ पंजाबी बाग़ में रखी है।

यह क्लब वेस्ट दिल्ली का लक्जरी क्लब है। इसमें साहिल सोंधी ने ख़ास तोर पर दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, यूपी व पंजाब से मीडिया टीम को भी न्योता दिया है। इस पार्टी में मिस बेस्ट स्माइल निधि टंडन, एन फार न्यूज के एडीटर नसीम कुरैशी, आजतक चैनल से हनी महाजन, टाइम इंडिया से दीपांशु सिंह, हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी, खुशी टंडन, आमिर खान, मीनाक्षी व जसमीत सहित कई और मॉडल्स को भी आमंत्रित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here