February 22, 2025

एमपीएल ने गेमिंग का जोखिम-रहित अनुभव देने के लिये भारत की पहली मल्‍टी-गेम लॉस प्रोटेक्‍शन पहल लॉन्‍च की

0
MPL_Logo_2
Spread the love

भारत, 11 अक्‍टूबर, 2022: दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल एवं स्किल गेमिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, एमपीएल ने भारत की पहली मल्‍टी-गेम लॉस प्रोटेक्‍शन पॉलिसी की घोषणा की है, जिसका लक्ष्‍य प्‍लेयर्स के हितों की सुरक्षा करना है। इस पॉलिसी के साथ गेमर्स बताये गये थ्रेशोल्‍ड्स के साथ 10 गेमप्‍ले सेशंस खेलने के बाद हो सकने वाले नुकसान का 100% तक रिफंड क्‍लेम कर सकते हैं। यह पहल यूजर्स को प्‍लेटफॉर्म पर कुछ सबसे लोकप्रिय टाइटल्‍स खेलने में सक्षम बनाने के साथ ही उनकी आर्थिक सुरक्षा को ध्‍यान में रखने का एक बेहतरीन कदम है। लॉस प्रोटेक्‍शन की पहल एमपीएल के प्रमुख गेमिंग फेस्टिवल ‘दीवाली लखपति पार्टी’ के दौरान एक्टिवेशन के लिये उपलब्‍ध होगी और त्‍यौहारों के सीजन में गेमिंग का बेहतरीन अनुभव लेने में यूजर्स की मदद करेगी।

गेमिंग इंडस्‍ट्री में अपने तरह की पहली यह पहल एमपीएल द्वारा प्‍लेयर को प्राथमिकता देने के अनुरूप है और इससे गेमिंग का एक सुरक्षित अनुभव देने के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता दिखाई देती है। इसके द्वारा प्‍लेयर्स पैसा डूबने की संभावना की चिंता किये बिना गेमप्‍ले पर ध्‍यान दे सकेंगे।

इस प्रोग्राम में यूजर द्वारा पॉलिसी को एक्टिवेट किये जाने के बाद हो सकने वाले पूरे नुकसान के रिफंड को क्‍लेम करने का विकल्‍प ले सकता है, पर 10 गेमप्‍ले सेशंस के बाद। यह पॉलिसी चुनिंदा टाइटल्‍स को कवर करती है, जो टॉप गेम्‍स में से कुछ हैं, जैसे पोकर, लूडो, फैंटसी, कैरम, ब्‍लॉक पज़ल, आदि। इंश्‍योरेन्‍स को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया केवायसी के सफल सत्‍यापन से होती है और पैसा सीधे यूजर के एमपीएल वालेट में रिफंड हो जाता है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिये गेमर्स को ऐप पर अपने क्‍लेम स‍बमिट करने होते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *