नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क, सेक्टर 11 के सामने पिछले 10 दिनों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है, रामलीला के प्रांगण में 90 फीट रावण, 60 फीट मेघनाथ व 60 फीट कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया। अंत में अन्याय और अत्याचार के प्रतीक रावण का अंत भगवान ने किया तो श्रीराम के जयकारे लगे। संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी बताया कि रावण दहन के बाद अहिरावण वध व रावण वध की लीला दिखाई गई थी। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर 2023 बुधवार को रात जी का राजतिलक व भरत मिलाप का मंचन किया जाएगा व शाम 7 बजे डाडिया नाइट का आयोजन होगा, जिसमें भाग लेने के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा।
एडिशनल चेयरमैन निरंजन गोयल ने बताया कि पर भगवान गणेश के आहवान के साथ नव श्री केशव रामलीला कमेटी पंजी. के 10वें दिन की लीला का मंचन गणेश वंदना से हुआ। 10वें दिन की लीला के मंचन में रावण वध लीला का मंचन किया गया। नव श्री केशव रामलीला का विशिष्ट मंचन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन निरंजन गोयल, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ, लीला महामंत्री हरि किशन मित्तल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।