न्‍यूट्रीलिशियस ने अपनी लीडरशिप टीम को मजबूत किया; सौरभ वालकर को बनाया अपना डायरेक्‍टर

0
352
Spread the love
Spread the love

जनवरी, 2023: भारत में सबसे बढ़िया गुणवत्‍ता के नट्स और ड्राय फ्रूट्स की पेशकश करने वाले ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म न्‍यूट्रीलिशियस ने अपनी लीडरशिप टीम को मजबूती देने के लिये सौरभ वालकर को अपना डायरेक्‍टर बनाया है। कंपनी में अपनी मौजूदा भूमिका में सौरभ मैनेजमेंट टीम के संरक्षक होंगे। वह बाजार की कमियों को पहचानेंगे और उत्‍पाद विकास का संचालन करेंगे, जिससे कंपनी के प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने में योगदान मिलेगा और इससे उत्‍पादों तथा बाजार के बीच ताल-मेल को बेहतर समझने में मदद मिलेगी।

मुंबई में जन्‍मे और पले-बढ़े सौरभ ने छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्‍होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के तहत क्‍लबों के लिये खेला है और वे सबसे कम उम्र के क्रिकेट एनालिस्‍ट रहे हैं। शैक्षणिक योग्‍यता के आधार पर वह इंजीनियर और पेशे से एक खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने परफॉर्मेंस एनालिस्‍ट के तौर पर क्रिकेट में एक दशक से ज्‍यादा समय बिताया है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और आईपीएल फ्रैंचाइज़ टीम लखनऊ सुपर जाइंट के साथ परफॉर्मेंस एनालिस्‍ट के तौर पर काम करते हुए सौरभ ने न्‍यूट्रीशन और फिटनेस में काफी ज्ञान हासिल किया है। अपेक्षा है कि सौरभ अपनी विशेषज्ञता से न्‍यूट्रीलिशियस की टीम का रणनीतिक और परिचालन-सम्‍बंधी फैसले लेने में मार्गदर्शन करेंगे, ताकि कंपनी अपने उद्देश्‍यों को पूरा कर सके। वह कंपनी के महत्‍वपूर्ण मामलों पर नियंत्रण, प्रबंधन और निर्देशन के लिये भी जिम्‍मेदार होंगे।

न्‍यूट्रीलिशियस के प्रबंध निदेशक अभिषेक रेड्डी डी. ने कहा, “’हम न्‍यूट्रीलिशियस की लीडरशिप टीम में सौरभ का स्‍वागत करते हुए खुश हैं। खेलों से जुड़े रहने के कारण उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण में व्‍यापक ज्ञान और अनुभव मिला है। उनके जैसे थॉट लीडर को अपनी टीम में लेकर हम खुश हैं और हमें उम्‍मीद है कि उनकी कुशलता हमारी संस्‍थागत तरक्‍की का कारण बनेगी।”

अपनी नियुक्ति के बारे में श्री सौरभ वालकर ने कहा, “अपने उत्‍पादों से देश को ज्‍यादा स्‍वस्‍थ बनाने के लिये काम कर रही एक कंपनी में शामिल होना पूरी तरह से एक सम्‍मान है। मुझे इंतजार है कि मैं भारत के सेहत को लेकर सचेत रहने वाले लोगों के लिये अभिनव उत्‍पाद विकसित करने में इस कंपनी की मदद के लिये स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण में अपनी विशेषज्ञता का इस्‍तेमाल करूं। मैं अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के कंपनी के संकल्‍प को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहता हूँ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here