जनता की मांग पर टी-सीरीज़ ने फिल्म एनिमल में बॉबी देओल उर्फ अबरार के वायरल एंट्री सॉन्ग जमाल कूदू को किया रिलीज़

0
191
Spread the love
Spread the love

New Delhi : जहां रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाये हुए हैं, वहीं फिल्म का एक और पहलू जो वायरल हो गया है वह है फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म में, बॉबी के किरदार अबरार की एंट्री पारंपरिक ईरानी गीत जमाल कूदू पर डांस करते हुए होती है। फैंस को ये गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने इस गाने पर रिल्स बनाना शुरू कर दिया और अब यह गाना ट्रेंड हो रहा. इस बात को ध्यान में रखते हुए टी-सीरीज ने इस गाने को अपने यूट्यूब पर रिलीज किया है।

जी हां, इंस्टाग्राम पर जमाल कूदू की लाखों रील्स बन चुकी हैं इस बात से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि नेटिज़न्स इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं, आम जनता ही नहीं बल्कि इसने मार्वल इंडिया, मुंबई इंडियंस अन्य नामी लोग भी शामिल हैं जो इसपर रिल्स बनाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

जमाल कुडु में बॉबी की एंट्री एक सेंसेशन बन चुकी है और फिल्म में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं इतना ही नहीं प्रसंशक उन्हें लॉर्ड बॉबी कहना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here