New Delhi News, 28 Dec 2020 : गणित के अतिरिक्त पाठ्यक्रम का अन्य कोई भी ऐसा विषय नहीं है, जिसके माध्यम से छात्र के मस्तिष्क को और अधिक क्रियाशील बनाया जा सके। गणित का अध्ययन बच्चों को अपनी निरीक्षण शक्ति, तर्कशक्ति, एकाग्रता तथा चिंतन शक्ति जैसी मानसिक शक्तियों को पूर्ण रूप से विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। जीवन के इस संकट पूर्ण समय में भी बच्चों को विकास के विभिन्न अवसर मिलते रहें इसके लिये मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र अपने सभी विद्यार्थियों के लिये अलग-अलग विषयों पर ऑनलाइन कक्षायें आयोजित कर रहा है। इसी प्रयास में एक और कड़ी जोड़ते हुए मंथन – संपूर्ण विकास केंद्र द्वारा भारत के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर दिसंबर माह में 5 दिसम्बर 2020 से 26 दिसंबर 2020 तक हर सप्ताह शनिवार को गणित की विशेष ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ की है, जिनमें छात्रों को पाठ्यक्रम से हटकर कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन कक्षाओं में गणित से संबंधित अनेक रोचक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से गणित को आसान बनाने और छात्रों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के कई प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इतिहास के महानगणितज्ञों के जीवन और गणित के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान से बच्चों को अवगत कराया जा रहा है जिससे कि ये बच्चे भी इन महान व्यक्तित्त्वों से प्रेरणा लेकर स्वयं और राष्ट्र के विकास की ओर अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित हो सकें।
मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का एक सामाजिक प्रकल्प है जो देश के अभाव ग्रस्त बच्चों को बिना शुल्क मूल्याधारित शिक्षा प्रदान कर देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमि का निभा रहा हैI मंथन न केवल बच्चों को शिक्षित कर रहा है अपितु उनके मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में सहायता देकर उनके भविष्य को सुदृढ़ करने का भी प्रयास कर रहा हैI