किसान कानून, बेरोजगारी व जासूसी काण्ड को लेकर संसद घेराव किया: सन्नी बादल

0
987
Spread the love
Spread the love

New Delhi news, 05 Aug 2021 : किसान आंदोलन, बेरोज़गारी सहित कई मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस ने आज संसद का घेराव किया। इसमें देश भर के कई राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे और अपनी आवाज़ बुलंद की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी युवा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और मोदी सरकार पर जमकर हमले किए।

फरीदाबाद के सन्नी बादल के नेतृत्व में जिले से सैकड़ों युवा संसद घेराव दिल्ली पहुंचे। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने संसद का घेराव किया। सन्नी बादल ने बताया यह घेराव देश के अन्नदाता पर हो रहे अत्याचार, युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा ठगने और जासूसी कांड के विरोध में है। केंद्र सरकार की नीति युवा विरोधी, अन्नदाता विरोधी, देश विरोधी है। केंद्र में बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर जुमला करते आयी है। देश की जनता और युवाओं को ठगने का काम किया है।

सन्नी बादल ने कहा कि मोदी सरकार की साझेदारी छोटे उद्योगपतियों, युवाओं और आम लोगों के साथ नहीं है। उसकी साझेदारी सिर्फ और सिर्फ 2-3 उद्योगपतियों के साथ है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सिर्फ उनके फोन के अंदर नहीं, आप सभी के, हर युवा के फोन के अंदर पेगासस हथियार डाल दिया है।
और साथ ही बादल कहा कि बीजेपी का लक्ष्य हिंदुस्तान के युवाओं की आवाज को दबाने का है। जिस दिन देश के युवा सच्चाई बोलने लगेंगे उस दिन ये सरकार गिर जाएगी।

पेगासस जासूसी के मामले को लेकर कांग्रेस सड़क से संसद तक मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के दोनों सदनों में भी इस मुद्दे को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here