February 21, 2025

पार्टी किंग साहिल सोंधी की THE DEWINE RESTROBAR & LOUNGE में होगी हैंगओवर नाइट्स पार्टी

0
630
Spread the love

New Delhi News, 04 Feb 2021 : दिल्ली के स्ट्रीट फूड, फैशन, ऐतिहासिक इमारतें व स्कूल कॉलेज के अलावा दिल्ली में रह रहे युवाओं को जो चीज लुभाती है वह है यहां की नाइटलाइफ। दिल्ली की इस नाइटलाइफ में जो जान डालती है वह है हैंगओवर नाइट्स पार्टी। इस पार्टी मे दिल्ली के युवा जाना काफी पसंद करते हैं। क्योंकि यहा म्यूजिक, लाइट और क्राउड तीनों ही चीजें उन्हें रोमांचित करती हैं। ऐसी ही हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी के न्यू वेन्यू के बारे मे आज हम आपको बता रहे हैं। जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकतें हैं।

दिल्ली हैंगओवर नाइट्स पार्टी के किंग और मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी ने दिल्ली वालो के लिए 6 फरवरी शनिवार को होने वाली पार्टी के लिए THE DEWINE RESTROBAR & LOUNGE MGF MALL SAKET SOUTH DELHI मे हैंगओवर नाइट्स पार्टी का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे ड्रेस कोड क्लासी रखा गया है।
शहर में संगीत के शौकिनों और संगीतकारों के पसंदीदा जगहों में से एक है THE DEWINE RESTROBAR & LOUNGE, इस RESTROBAR का इंटिरियर बिल्कूल रंगीन है और आपको घर जैसा एहसास होगा। यहां पर आप हिप हॉप, रेगे, ट्रैप से डीप हाउस तक जैसे अलग-अलग म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां भारतीय कलाकारों के अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी परफार्म कर चुके हैं। यह RESTROBAR MGF MALL SAKET SOUTH DELHI में स्थित है।

साहिल सोंधी की इस हैंगओवर नाइट्स पार्टी मे हर जगह आरामदायक होने के साथ-साथ एक कोजी सा माहौल सेट अप किया गया है। यह एक ऐसी जगह है जहां आप स्कॉच और संगीत के साथ रिलैक्स कर सकते हैं। इस हैंगओवर नाइट्स पार्टी में भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर से जैज संगीतकार, मॉडल, एक्ट्रेस, सेलेब्रिटी आते हैं। इस शनिवार आप अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं।

साहिल सोंधी की इस पार्टी मे हैंगओवर नाइट्स की दोनों ब्रांड एम्बेसडर शिरकत करने वाली है, निधि टंडन, जसमीत कौर समेत कई मॉडल, सेलेब्रिटी इस पार्टी मे अपना जलवा बिखेरकर इस हैंगओवर नाइट्स पार्टी में चार चांद लगाने वाली है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *