राष्ट्रीय, 16 सितंबर, 2022: पिछले दो वर्षों में डिजिटाइजेशन के कारण भारत के शिक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आया है। इसमें पढ़ाने से लेकर परीक्षा लेने और मूल्यांकन करने के तरीके तक शामिल हैं। अब शिक्षा संस्थान अपने संचालन और शुल्क प्रबंधन को भी डिजिटल तरीके से बदल रहे हैं। भारत की अग्रणी निजी यूनिवर्सिटीज में से एक, पारुल यूनिवर्सिटी ने ईजबझ की सहायता से शुल्क लेने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज किया है, जिससे उसके खर्च में 70% कमी आई है और शुल्क लेने के चक्र में 60% का सुधार देखने को मिला है।
पारुल यूनिवर्सिटी ईजबझ के फीसबझ सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर रही है ताकि अपनी फीस जमा करने की प्रक्रिया को ऑटोमेट किया जा सके। यूनिवर्सिटी फीस इकट्ठा करने के लिए हाथ से किये जाने वाले काम में 90 प्रतिशत की कमी करने में सक्षम हुई है।