Gurugram News : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या के बाद स्कूल मैनेजमेंट पर लगातार गिरफ्तारी का दबाव बढ़ता जा रहा है। इन सब के बीच पिंटो फैमिली ने अग्रिम जमानत को लेकर कोर्ट में एक और याचिका दायर की है।
पिंटो परिवार में ऑगस्टाइन पिंटो, ग्रेसी पिंटो और इनके बेटे रेयान पिंटो की तरफ से कोर्ट में एक अर्जी दायर कर कहा गया है कि क्योंकि अब प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच सीबीआई के हाथ में है, इसलिए वे इस मामले में सीबीआई को प्रतिवादी बनाना चाहते हैं और उनके सामने ही पेश होना चाहते हैं।
पिंटो परिवार की इस अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और उम्मीद है कि इस याचिका पर आज दोपहर बाद सुनवाई हो सकती है।
यहां आपको बताते चले कि गुरूग्राम पुलिस ने रेयान ग्रुप के मालिक पिंटो परिवार को पूछताछ के लिए 26 नवंबर को बुलाया था लेकिन क्योंकि अब मामला सीबीआई के पास है तो सीबीआई कभी भी पिंटो परिवार को पूछताछ के लिए बुला सकती है।