निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की फिल्म का प्रीमियर शो “वेव सिनेमा सेंटर माल में आयोजित किया गया 

0
415
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “ज़िंदगी शतरंज हैं” का फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो सेंटर माल स्थित वेब सिनेमा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर निर्माता आनंद प्रकाश और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह

अभिनेता हितेन तेजवानी , शाहवर अली , पंकज बेरी और हेमंत पांडेय जैसे सशक्त कलाकारों के अभिनय से सजी फ़िल्म “ज़िंदगी शतरंज हैं” एक सस्पेंस से भरपूर फ़िल्म हैं। फ़िल्म ज़िंदगी शतरंज है फ़िल्म समीक्षकों को बहुत पसंद आयी हैं अग्रणी समाचार पत्र और मीडिया ने फ़िल्म की समीक्षा में ज़िंदगी शतरंज है को एक मॉर्डन सस्पेन्स थ्रिलर फ़िल्म बतायी हैं और थ्री स्टार की रेटिंग भी दी हैं ।

इस अवसर पर निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि “हम बहुत खुश हैं फ़िल्म को क्रिटिक्स को बहुत पसंद आयी हैं अब दर्शक भी फ़िल्म को अपना प्यार दे। यह मॉडर्न एज़ थ्रीलिंग और सस्पेंस फ़िल्म हैं फ़िल्म पहले दृश्य से अंत तक दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी । हितेन तेजवानी के साथ फ़िल्म के अन्य सभी एक्टर्स ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया हैं ।

निर्माता आनंद प्रकाश ने कहाकि “दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक शानदार थ्रिलर फ़िल्म देखने को मिलेगी । साथ ही फ़िल्म का म्यूजिक भी बहुत ही अच्छा बना हैं यह फिल्म बड़े महानगरों के साथ ही छोटे शहर और कस्बों के दर्शक को भी बहुत पसंद आएगी । बॉलीवुड में एक लम्बे समय के बाद आपको एक चौका देने वाली सस्पेंस फिल्म देखने को मिलेगी

आनंद मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म “ज़िंदगी शतरंज हैं” के निर्माता आनंद प्रकाश , मृणालिनी सिंह , फहीम कुरैशी हैं और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह हैं फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हितेन तेजवानी , ब्रूना अब्दुल्ला, शाहवर अली , पंकज बेरी और हेमंत पांडेय के साथ ही गायक दलेर मेहंदी और अर्जुमन मुग़ल अतिथि भूमिकाओं में नज़र आयंगे । फ़िल्म इस सप्ताह २० जनवरी से पूरे देश के सिनेमागृह में प्रदर्शित हो रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here