बेटे के जन्मदिन पर निर्माता नितिन मेहरा ने लॉन्च कियाअपनी आने वाली फिल्म ‘नीला’ का पोस्टर

0
486
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 27 April 2022 : हाल ही में प्रोड्यूसर नितिन मेहरा ने अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘नीला’ का नया पोस्टर लॉन्च किया। पोस्टर को दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में लॉन्च किया गया। खास बात यह कि पोस्टर लॉन्च का यह कार्यक्रम उन्होंने अपने बेटे गुरमन के दूसरे जन्मदिन पर किया। इस फिल्म का निर्देशन प्रेम सिंह सिद्धू ने किया है। ओहरी प्रोडक्शंस के मालिक विवेक ओहरी ने भी पोस्टर लॉन्च के इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निर्माता विपिन मेहरा ने नितिन मेहरा के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।

प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिंघा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। सिंघा ने गीतकार के रूप में ‘मेरे यार’ गीत के साथ अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने ‘जट्ट दी क्लिप 2’, ‘बदनाम’, ‘ब्रदरहुड’ जैसी कई हिट फ़िल्में दी हैं। उन्होंने मनकीरत औलख के साथ ‘ब्रदरहुड’ गीत में अभिनय करने के बाद एक अलग पहचान हासिल की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘इस फिल्म में मैं एक फीचो बॉय की भूमिका निभा रहा हूं। नीला उसी के जीवन की कहानी है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा और उसी के साथ रिलीज की तारीख भी घोषित की जाएगी। मैं हमेशा की तरह इस फिल्म के लिए भी अपने प्रशंसक से भरपूर प्यार और समर्थन का अनुरोध और उम्मीद करता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here