New Delhi : हाल ही में, अभिनेता शरमन जोशी और अभिनेत्री श्रिया सरन अपनी आनेवाली फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए। प्रमोशनल कार्यक्रम इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया गया था। यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी।
मीडिया से बात करते हुए निर्देशक पापाराव बियाला ने बताया, ‘फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ एक गंभीर विषय का संगीतमय प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें दिखाया गया है कि जब एक बच्चे पर संगीत के बजाय विशिष्ट क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए दबाव डाला जाता है, तो उस पर इसका क्या और कैसा प्रतिकूल असर पड़ता है। हमने इस महत्वपूर्ण विषय को बहुत सारे ट्यून के साथ चित्रित करने का प्रयास किया है।’
शरमन ने बताया, ‘मुझे ‘म्यूजिक स्कूल’ की शूटिंग करने में बहुत मजा आया, क्योंकि मैं हमेशा बच्चों के आसपास रहता था। बच्चों के आसपास रहना मेरे लिए हमेशा तनाव दूर करने वाला रहा है।’