New Delhi News, 29 July 2019 : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकहित ही हमारे लिए सर्वोपरि है और इस दिशा में हम शक्तियों के विकेंद्रीकरण की ओर अग्रसर हुए हैं।
नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में नवनिर्मित मीडिया सेंटर के उद्घाटन के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की।मीडिया द्वारा हरियाणा में पढी-लिखी पंचायतों के संदर्भ में किए गए प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होने से हरियाणा में निश्चित रूप से लाभ हुआ है। योजनाओं के क्रियान्वयन को गति दी जा सकी है। जिला परिषद की वित्तीय शक्तियों मे वृद्धि कर शक्तियों के विकेंद्रीकरण की ओर अग्रसर हुए हैं।
मीडिया द्वारा किए गए एक अन्य प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में हुए परिवर्तन मूल्यांकन का विषय है। आगे और भी बडे परिवर्तन हम देखेंगे।हमारे लिए लोकहित सर्वोपरि है।