जोमैटो के आईपीओ पर कोट

0
776
Spread the love
Spread the love

New Delhi news, 15 July 2021 : जोमेटो लिमिटेडने एंकर निवेशकों को 55.2 करोड़ शेयर आवंटित करके 76 रुपए प्रति शेयर की दर से 4,196 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एंकर बुक में आवंटित किए गए शेयर कुछ प्रमुख प्रतिष्ठित निवेशकों- टाइगर ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड, ब्लैकरॉक ग्लोबल, फिडेलिटी फंड, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट फंड और टी रो प्राइस को दिए गए हैं। वैश्विक निवेशकों के साथ-साथ एंकर हिस्से में घरेलू म्यूचुअल फंड्स की मजबूत भागीदारी देखी गई, जिन्हें कुल मिलाकर 18.4 करोड़ शेयर आवंटित किए गए हैं, जिनकी कीमत कुल एंकर बुक के 4,196 करोड़ रुपए में से 1,399 करोड़ रुपए है। एंकर बुक में संस्थानों की मजबूत भागीदारी आईपीओ के लिए अच्छा संकेत है और हमें उम्मीद है कि संस्थागत और खुदरा निवेशकों दोनों से आईपीओ की मजबूत मांग जारी रहेगी। मजबूत डिलीवरी नेटवर्क, प्रवेश के लिए उच्च बाधाएं, अपेक्षित बदलाव और टियर- II और टियर- III शहरों में महत्वपूर्ण विकास के अवसरों को देखते हुए हम मानते हैं कि जोमेटो ग्लोबल फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले प्रीमियम देगा। इस वजह से हम आईपीओ पर ‘सब्सक्राइब’ करने की सिफारिश दे रहे हैं। एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here