‘लव हैकर्स’ में राहुल मित्रा निभा रहे हैं उप्र पुलिस के आईजी का किरदार

0
873
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 24 Dec 2019 : ‘लव हैकर्स’ में राहुल मित्रा निभा रहे हैं उप्र पुलिस के आईजी का किरदारपुरस्कार विजेता जाने-माने फिल्म निर्माता अभिनेता राहुल मित्रा को आनेवाली फीचर फिल्म ‘लव हैकर्स’ के सेट पर लखनऊ में देखा गया, जहां वह लोकप्रिय अभिनेता पवन मल्होत्रा और अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर, जो मलयालम फिल्म ओरु अदार लव के एक गीत में अपनी पलक झपकते ही सोशल मीडिया सनसनी बन गई, के साथ अभिनय करते नजर आए। मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही साइबर क्राइम के आसपास घूमने वाली इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में राहुल मित्रा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, संजय दत्त और नरगिस फाखरी की मुख्य भूमिकाओं से सजी आनेवाली फिल्म ‘टोरबाज’ में भी राहुल मित्रा एक अफगान आर्मी जनरल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे, जो किर्गिस्तान में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here