New Delhi News, 30 Nov 2019 : हाल ही में राखी सावंत और अपकमिंग फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ की स्टारकास्ट प्रमोशनल इवेंट के लिए दिल्ली पहुंची। प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिल्ली कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में किया गया। कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत (राखी सावंत के भाई) के साथ पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी।
‘मुद्दा 370 जेएंडके’ कश्मीरी पंडितों द्वारा साल 1990 में भोगे गए वास्तविक तथ्यों पर आधारित फिल्म है। फिल्म में हितेन तेजवानी, मनोज जोशी, राज जुत्शी, ज़रीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंडीर, शाहबाज़ खान, बृज गोपाल, मास्टर अयान के साथ राखी सावंत जैसे सितारे हैं। साथ ही अंजलि पांडे, तन्वी टंडन एवं आदिता जैसी तीन नई प्रतिभाओं को भी इसमें मौका दिया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित राखी सावंत ने बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताया, ‘आजकल नग्नता फिल्मों की कमाई का मुख्यकारक बन गई है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं, क्योंकि मैं इसमें अच्छी भूमिका निभा रही हूं।’