रवीना टंडन और गायक फाजिलपुरिया वुडको द्वारा नए पर्यावरण अनुकूल रंगों के शुभारंभ के अवसर पर नज़र आए

0
1884
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ गायक फाजिलपुरिया हाल ही में वुडको द्वारा नए पर्यावरण अनुकूल रंगों के शुभारंभ के अवसर पर नज़र आए । स्थानीय उपयोगकर्ताओं से शुरू करने और महान सफलता प्राप्त करने के बाद, वुडको ने पर्यावरण के अनुकूल, गैर-विषैले उत्पादों पर ध्यान देते हुए पानी आधारित पेंट्स का निर्माण शुरू कर दिया है।

यह आयोजन आरडी इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया था और पूरे भारत के पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि इस प्रक्षेपण का हिस्सा बन गए थे। रवीना टंडन ने इस अवसर पर वूडको को बधाई देते हुए कहा “मुझे बेहद खुशी है कि मै इस अवसर का हिस्सा बन पाई”। इसी तरह, लोकप्रिय गायक फजिलपुरिया ने भी वुडको को बधाई दी और साथ ही साथ अपने लोकप्रिय गीत ‘कर गयी चुल’ पर भी परफॉरमैंस दी। इस समारोह में पवन जिंदल भी उपस्थित थे, जो की वुडको के मैनेजिंग डायरैक्टर भी है।

इस समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख अतिथि थे प्रड्यूसर दीपक नंदल, गायक बिग ढिल्लों, रैस्लर योगेशवर दत एवं अन्य कईं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here