February 20, 2025

रिलीज हुई 69 अपोजिट एटरैक्ट वेब सीरीज

0
23
Spread the love
New Delhi News, 26 Dec 2018 : विश्व का अब तक का सबसे लंबा चलने वाला वेब सीरीज 69 अपोजिट एटरैक्ट सोशल मीडिया पर रिलीज कर दी गई। इस मौके पर हौज खास के एक होटल में शानदार पार्टी दी गई। इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए वेब सीरीज के डायरेक्टर एवं ऐक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि नक्ष एवं दक्ष प्रोडक्शन हाउस मुंबई द्वारा 1200 एपिसोड की एक वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है जो करीब 6 सालों तक चलेगा। इसकी मार्केटिंग इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट द्वारा पूरे विश्व में किया जा रहा है। जबकि इस सीरीज के प्रोड्यूसर पॉपकॉन  फिलिक्स है।
अमित अग्रवाल ने आगे बताया कि यह इंडिया की पहली गोरिल्ला मेकिंग स्टाइल की सीरीज है। इस वेब सीरीज में भारत, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों के कलाकार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद यह है कि हम इस वेब सीरिज में उन कलाकारों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का  मौका मिले जो बॉलीवुड में एक अच्छा ब्रेक पाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं पर उन्हें वो मौका नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि हर साल कम से कम 30 हजार छात्र देश भर के फिल्म ऐक्टिंग स्कूलों से निकलते हैं लेकिन उनमें से औसतन सिर्फ एक हजार को ही काम मिल पाता है। शेष सारे लोगों को अंधेरे में खो जाने के लिए विवश होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आने वाले 75 महीने में हर महीने में कम से कम तीन एपिसोड दिखाए जाएंगे। हमारी कोशिश यह भी है कि हर दिन हम 30-30 सेकेंड और एक-एक मिनट के एपिसोड दिखाएं। इस मौके पर इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के सीईओ हरिन्द्र डोगरा, मोनिका चड्ढा, नक्ष एंड दक्ष प्रोडक्शन मुंबई के विजय सिंह शेखावत, प्रियंका जैन, फैशन डिजाइनर प्रीति यादव, फैशन एक्स के पवन रूहल, नितीन राणा, दीपक रावत, मॉडल निशा शर्मा, धनंजय कुकरेती, ईएलएफ कैफे एंड बार के दानिश बानी, शाहीद बानी, जिब्रान शेख, अक्षय अरोड़ा, राजीव तिवारी, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन एंकर तान्या शर्मा कर रही थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *