‘ठाकरे’ की विशेष स्क्रीनिंग में पहुंचे रोहित शेट्टी, राहुल मित्रा, शूजीत सरकार और राजू चड्ढा

0
1976
Spread the love
Spread the love
New Delhi News, 25 Jan 2019 : राज्यसभा सांसद, फिल्म निर्माता और ‘सामना’ के संपादक संजय राउत की मेजबानी में आयोजित फिल्म ‘ठाकरे’ की विशेष स्क्रीनिंग में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पत्नी रश्मि, युवा शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, स्टार कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव ने मुंबई के आईनॉक्स वर्ली में शामिल हुए। फिल्म निर्माता-निर्देशकों- रोहित शेट्टी, राहुल मित्रा, मधुर भंडारकर और शूजीत सिरकार, बेटी तान्या के साथ फिल्म प्रस्तोता और वेब सिनेमा के अध्यक्ष राजू चड्ढा, पत्नी पद्मा के साथ गायक सुरेश वाडकर, अजीत अंधारे और वायकॉम 18 स्टूडियोज के निखिल साने, कार्निवल ग्रुप के श्रीकांत भासी, वर्षा राय राउतर्स एंटरटेनमेंट एलएलपी की पूर्ति राउत और विदिता राउत आदि ने भी विशेष स्क्रीनिंग में शिरकत की।
संजय राउत ने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ रेड कारपेट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए शालीन होस्ट की भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि इसी शुक्रवार को दुनिया भर में रिलीज़ ‘ठाकरे’ को संजय राउत ने प्रस्तुत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here