संकल्प क्रिकेट अकादमी ने रावल क्रिकेट अकादमी को 1 विकेट से हराया 

0
995
Spread the love
Spread the love

गुरुग्राम : पहला ऑल इंडिया स्पोर्ट्स क्यूब जूनियर लीग अंडर – 14 का फाइनल मैच मैं संकल्प क्रिकेट अकादमी ने रावल क्रिकेट अकादमी को 1 विकेट से हराया। यह मुकाबला गुरुग्राम स्पोर्ट्स क्यूब सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंट मैदान पर खेला गया I इस मैच का उद्घाटन गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंघला और शारदा स्पोर्ट्स क्यूब सेंटर फॉउंडशन के चेयरमैन दीपक कुमार सिंह और स्पोर्ट्स क्यूब के मेंटर और पूर्व आईपीएल खिलाडी मनविंदर बिसला, राज बंसाली, अभिषेक पराशर, विनय सिंह , ओमपाल बोकंद, सौरभ विरमानी, तिलक राज चौहान के द्वारा किया गया और साथ मैं कोच विनय और मोहित भी उपस्थित थे और संकल्प क्रिकेट अकादमी को तीन लाख के प्राइज विजेता टीम और उपविजेता टीम को प्राइज गए है I इस मौके पर कोच विनय ने बताया की यह मैच 40 – 40 ओवर का था और यह मैच संकल्प क्रिकेट अकादमी और रावल क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया । रावल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 229 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए निखिल कुमार ने 89 रन, भव्या त्यागी ने 45 रन , देव भड़ाना ने 39 रन, विराट त्यागी ने 21 रन बनाए | संकल्प क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए सात्विक ने 3 विकेट, प्रणय ने 2 विकेट , राहुल और गौरीश व् गौरव ने 1 -1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए संकल्प क्रिकेट अकादमी ने 39. 2 ओवर में 9 विकेट में 230 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चिराग कौशिक ने 61 रन, पार्थ ने 39 रन, गौरीश ने 33 रन, सात्विक ने 30 रन ,जतिन ने 18 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए मोहित और संदीप ने 2 – 2 विकेट, विनय और तन्मय व् वंश ने 1- 1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सात्विक को दिया गया ( संकल्प क्रिकेट अकादमी से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here