दिल्ली में हुई फिल्म ‘बाल नरेन’ की दूसरी स्क्रीनिंग

0
357
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 08 Aug 2022 : सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट की नई फिल्म ‘बाल नरेन’ की दूसरी स्क्रीनिंग दिल्ली के महादेव रोड स्थित फिल्म डिविजन में हुई। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट, डायरेक्टर पवन नागपाल के साथ फिल्म की पूरी टीम, यानी गोविंद नामदेव विंदू दारा सिंह साहिल सेठ सुहानी दहिया यज्ञ भसीन आदि मौजूद रहे। फिल्म के कलाकारों के अलावा मीडिया के साथ कई सारे राजनेताओं आरएसएस के इंद्रेश कुमार, सांसद मनोज तिवारी, सोशल जस्टिस मिनिस्टर रामदास अठावले, आदित्य शंकर जी (सुपुत्र रवि शंकर प्रसाद) आदि ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की। सभी ने फिल्म की सराहना की। खासकर इंद्रेश कुमार ने अंत में अपने भाषण में इस फिल्म की खूब तारीफ की। अन्य सामाजिक और राजनेताओं ने भी फिल्म की बहुत ज्यादा सराहना की और कहा कि ऐसी फिल्में देश में बननी चाहिए जो कि स्वच्छ भारत पर आधारित है और लोगों को प्रेरित करती हैं।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here