SEEDS ने कोरोना संकट के बीच 8 राज्यों में 10 लाख लोगों को सूखा राशन वितरित किया

0
1131
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 25 April 2020 : कोरोना वायरस की महामारी के दौरान SEEDS ने समाज के सबसे कमजोर, गरीब जरूरतमंद और हाशिए पर पहुंचे समुदाय को समर्थन देने की लगातार कोशिश की है। SEEDS ने 27 दिन के लॉकडाउन में 8 राज्यों के 10 लाख गरीब और जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया हैं। इनमें अनाथ बच्चे, दिहाड़ी मजदूर, ट्रांसजेंडर समुदाय, महिला मुखिया वाले घरों, आदिवासी परिवार, झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले लोग, समाज में हाशिए पर पहुंचे लोग और कमर्शल सेक्स वर्कर्स शामिल थीं।

संगठन ने जरूरतमंद समुदाय को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए स्पेशल हेल्पलाइन नंबर +91-9821746747 लॉन्च किया है, जिससे कोरोना वायरस से उपजे हालात के समय गरीबों तक तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।

कोरोना वायरस के लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव और इससे निपटने के लिए SEEDS की पहल पर SEEDS के सहसंस्थापक मनु गुप्ता ने कहा, “यह महसूस कर अच्छा लगता है कि हम देश में लॉकडाउन के दौरान 10 लाख गरीबों और जरूरतमंदों को सूखा राशन बांट चुके हैं। जब महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है, तब यह बेहद जरूरी हो गया है कि भोजन न मिलने से कोई गरीब और जरूरतमंद, विकलांग व्यक्ति, अनाथालय में रह रहे बच्चे और सामाजिक रूप से हाशिए पर पहुंचे नागरिक दम न तोड़ें। हर व्यक्ति का जीवन बचाना बेहद जरूरी है। हम यह विनम्र और शालीन भाव से यह मानते है कि हमें अभी भी यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचना है, ताकि कोई भी व्यक्ति भोजन के बिना न रहे। हमें यह महसूस कर पीड़ा होती है। 10 लाख लोगों की यह संख्या बहुत छोटी हैं क्योंकि अभी भी यहां बहुत से ऐसे लोग हैं, जो भूखे रहते हैं और बहुत मुश्किल से अपनी जिंदगी गुजारते हैं।

दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा में लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सेहत और महामारी के आर्थिक असर को कम करने के लिए SEEDS विभिन्न स्तरों पर प्रशासन के करीबी सहयोग से काम कर रहा है।

SEEDS का गरीबों और जरूरतमंदों को खाना बांटने का सिस्टम काफी मजबूत है। इसके तहत जमीनी स्तर से हासिल किए गए आंकड़ों की तीन स्तरों पर जांच कर किसी व्यक्ति की असली आर्थिक हालत प्रमाणित की जाती है। इसके बाद जरूरतमंद समुदाय तक भोजन पहुंचाने के लिए राशन की प्रभावी ढंग से खरीद होती है। अंत में इसे समुदाय के उन सदस्यों में बांटा जाता है, जिसकी वास्तविक पहचान प्रणामित हो चुकी है। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी शुरुआत से ही स्पेशल टीम करती है, ताकि हर स्तर पर गरीबों और जरूरतमंद समुदाय के बारे में जानकारी मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो।

मौजूदा दौर में फैली कोरोना वायरस की महामारी के दौरान SEEDS की कई टीमों के सदस्य प्रशिक्षित स्वयंसेवकों के साथ मानवता की सेवा में बिना थके जुटे हुए हैं। आज जब इस महामारी ने चारों और से इंसान को घेर लिया है, उस समय यह टीम सुनिश्चित करती है कि संकट के समय में जीवन जीने के लिए सभी जरूरी सामान उन तक पहुंचे।

SEEDS के सहसंस्थापक अंशु शर्मा ने कहा, “लॉकडाउन की मौजूदा चुनौतियों के बावजूद अपने समर्थकों और टीमों की कोशिश से हम गरीबों और जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट देने में सफल रहे। इससे हम काफी संतुष्ट हैं, पर जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें यह अच्छी तरह से मालूम होता जा रहा है कि अभी भी ऐसे बहुत से लोग है, जिन्हें मदद की काफी जरूरत है। इस तथ्य से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि हम एक साथ मिलकर 3 मई को लॉकडाउन को खत्म होते देखना चाहते हैं। पर इससे अर्थव्यवस्था की निचली पायदान पर खड़े निम्न मध्यम वर्ग और गरीबों की समस्याएं और चुनौतियां निकट भविष्य में कम नहीं होगी। हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि यह एक लंबी लड़ाई है। हमें उन लोगों के साथ उस समय तक खड़े रहने की जरूरत है, जब तक वे पूरी तरह आर्थिक परेशानी से उबर नहीं जाते। हमें यह भी देखना होगा कि गरीबों और जरूतममंद लोगों को सम्मानजनक ढंग से जिंदगी गुजारने के स्तर तक पहुंचाया जा सके।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तक पहुंचने के अलावा SEEDS कोरोना वायरस से अग्रिम मोर्चें पर जंग लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों तक पहुंचने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से असमान रूप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। जब देश को डॉक्टर और नर्सों की सबसे ज्यादा जरूरत है, संगठन इस महामारी के विभिन्न वर्गों पर आर्थिक पहलुओं पर भी गौर कर रहा है।

सीड्स के बारे में:
सीड्स (सस्टेनेबल एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी) गैर-लाभकारी संगठन है जो आपदा तैयारी, प्रतिक्रिया और पुनर्वास के क्षेत्रों में व्यावहारिक समाधानों के माध्यम से समुदायों को आपदाओं का सामना करने में सक्षम बनाता है। 1994 से, संगठन ने भारतीय उपमहाद्वीप में हर प्रमुख आपदा पर बड़े पैमाने पर काम किया है – परंपरागत ज्ञान पर अभिनव प्रौद्योगिकी तैयार करना। इसने आपदाओं और जलवायु से प्रभावित परिवारों की मदद की है; स्कूलों और घरों को मजबूत और पुनर्निर्मित किया है; और लंबे समय तक रिजिलेंस को बढ़ावा देने के लिए कौशल निर्माण, योजना और संचार में अपना विश्वास पैदा दिया है। सीड्स ग्लोबल कोर ह्युमेनिटेरियन स्टैंडर्ड द्वारा प्रमाणित भारत की पहली एजेंसी है। यह मानवतावादी प्रतिक्रिया में गुणवत्ता और उत्तरदायित्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणीकरण प्रणाली है। सीड्स ने 2019 में मानवता के लिए 25 साल की उत्कृष्ट सेवा पूरी कर ली है, और यह नवाचार के माध्यम से रिजिलेंस के निर्माण के अपने दृष्टिकोण को फिर से स्थापित कर रहा है। इसने बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरे एशिया में सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना जारी रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here